भिलाई नगर 23 दिसंबर 2022: श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘हुनर 2022’ के तहत वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का दो दिवसीय आयोजन 12 एवं 13 दिसम्बर को किया गया। उत्सव का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा एवं डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने किया। प्रारंभ में इनका स्वागत महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार पौधे भेंट कर किया गया। मंच पर प्राचार्या एवं डीन के अलावा ‘हुनर 2022’ के प्रभारी डॉ. अनिता पाण्डेय एवं श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, नैक कॉडिनेटर श्री संदीप जसवंत, आईक्यूएसी कॉडिनेटर डॉ. राहुल मेने, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. वी. के. सिंह एवं व्यवस्थापक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्या ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से चुस्त एवं दुरूस्त रखता है। हारना या जीतना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लेना महत्वपूर्ण है ।
डीन (अकादमिक) डॉ. राव ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें तथा आपसी सौहार्द्र बनाए रखें।
प्रोफेसर संदीप जसवंत ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में खेलकूद, अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जहां विद्यार्थियों को मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने पांच दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया।