भिलाई नगर 02 दिसम्बर 2022:! आज 2 दिसंबर को साईं महाविद्यालय ELC(electoral literacy club) व आइक्यूएसी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती क्षमा यदु तहसीलदार जिला दुर्ग उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना से की गई, तत्पश्चात डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह एवं प्राचार्य डॉ डी.बी.तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती क्षमा यदु का स्वागत किया गया।


प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी द्वारा श्रीमती क्षमा यदु का परिचय देते हुए छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व व उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। व्याख्यान में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य रूप से वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की उपयोगिता के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की सहायता से कोई भी नागरिक अपने नाम, पता या मोबाइल नंबर में यदि कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार कर सकते है एवं नया वोटर आईडी बनवा सकते है।





संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ विमल कुमार के द्वारा किया गया इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में ईएलसी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
