अष्ट रंग भिलाई का आयोजन: नामचीन कवित्री यों की बेमिसाल कविताओं नाटकीय अंदाज में मंच पर बेहतरीन प्रस्तुति…..

IMG-20230113-WA0885.jpg

भिलाई नगर 13 जनवरी 2023:! अष्ट रंग भिलाई द्वारा 10 जनवरी को एस एन जी हॉल सेक्टर 4 में महिला विमर्श पर आधारित 9 कविताओं का दृश्य पाठ किया गया , जिसमे विश्व की नामचीन कवियत्रियों की बेमिसाल कविताएं बड़े ही रोचक ढंग से मंच पर पूरे भाव से नाटकीय अंदाज में प्रस्तुत की गई।


इस प्रस्तुति की विशेषता यह थी कि कुछ महिला कलाकार तो 60 से भी ज्यादा उम्र की थी। अपने लिए जीने की अदम्य इच्छा की वजह से उनमे एक जोश और जुनून दिखलाई दे रहा था। अनिता उपाध्याय की तीन पीढियां ….सिग्मा और उनकी अभी जन्मी बिटिया भी मंच पर अवतरित हुई।


इसके बाद किस्सागोई में लड़कियों द्वारा 5 कहानियां सुनाई गई , निर्देशक का दृष्टिकोण एकदम साफ है कि आने वाली पीढ़ी में नाटकों के प्रति रुचि जागृत की जाए।


तीसरी प्रस्तुति निवेदिता जेना द्वारा लिखित एकल नाट्य ” पुकार ” को सुमिता पाटिल ने अपनी अभिनय क्षमता से जीवंत कर दिया।
एक सादे प्रतिकात्मक मंच रखकर पूरी प्रस्तुतियां बड़े ही सादगी से मंचित की गई थी। जिन लोगों ने इन्हे देखा है , निश्चित तौर पर
ये उनके जेहन में कैद हो गई होंगी।निर्देशन – दिनेश दीक्षित

संयोजन – शिशिर टमोटिया

संगीत – पंडित प्रशांत पण्डा

नेपथ्य – विभाष उपाध्याय, विजय शर्मा एवं मणिमय

मुखर्जी

ग्राफिक्स: सुमय मुखर्जी
वामा की कलाकार

डॉ. प्रशि तिवारी

सुचिता मुखर्जी राजश्री देवघरे

अनिता उपाध्याय कुमुद कथूरिया सिंह

मनीषा निखारे नीलिमा मिश्रा

सिग्मा परिकल्पना
प्रस्तुति अष्ट रंग भिलाई

निर्देशन – दिनेश दीक्षित

संयोजन – शिशिर टमोटिया

संगीत – पंडित प्रशांत पण्डा

नेपथ्य – विभाष उपाध्याय, विजय शर्मा एवं मणिमय

मुखर्जी

ग्राफिक्स: सुमय मुखर्जी

“वामा ” कविता कोलाज की कवयित्रियाँ है

. अनामिका – बेजगह –

मार्था रिवेस मारीडो-उस महिला

से बचना

निकी जियोवानी – प्रेम

● मनीषा पांडे – प्यार में डूबी हुई

लड़कियां

रीवा सिंह – शांत लड़कियों

  • कमाल सुरेया एक दिन स्त्री चल

देती है चुपचाप दबे पाँव बाबुषा कोहली- ब्रेकअप 8

. बाबुषा कोहली – ब्रेकअप – 9

.

नरेश सक्सेना – चंबल एक नदी

का नाम

वामा की कलाकार

डॉ. प्रशि तिवारी

सुचिता मुखर्जी राजश्री देवघरे

अनिता उपाध्याय कुमुद कथूरिया सिंह

मनीषा निखारे नीलिमा मिश्रा

सिग्मा परिकल्पना


सेक्टर 4 एसएनजी स्कूल मैं शानदार कार्यक्रम प्रमुख रूप से निर्देशक दिनेश दीक्षित पुणे प्रमुख रूप से उनके मार्गदर्शन सभी कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी डॉ विजय शर्मा जी ने भी अपने बाल कलाकार और अपना पात्र की भूमिका शानदार और सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी दर्शकों का मन मोह लिया इस अवसर पर दिनेश दीक्षित प्रशांत पंडा शिशिर ट मो टी या विभास उपाध्याय डॉ विजय शर्मा मणिमय मुखर्जी ग्राफिक्स सुम य मुखर्जी प्रशांत क्षीरसागर समस्त कलाकार कलाप्रेमी दर्शक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे


scroll to top