BIG BREAKING : महादेव ऐप 9 सटोरियों की गिरफ्तारी पर ग्रेटर नोएडा पुलिस दुर्ग पुलिस आमने-सामने… अपार्टमेंट के मैनेजर की रपट पर दुर्ग पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज

IMG_20230206_233808.jpg

ग्रेटर नोएडा 6 फरवरी 2023: चौंकिए मत एकदम सही है उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है भारतीय दंड विधान की धारा 365 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई यह सही है की उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने दुर्ग पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया वाक्य है ऑनलाइन सटोरिए महादेव ऐप के 9 आरोपियों को दुर्ग से गई पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भिलाई ले आई जिस अपार्टमेंट से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई उस अपार्टमेंट के मैनेजर की रपट पर से नोएडा की पुलिस ने पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है इस बेहद सनसनीखेज मामले की जानकारी लगते ही दुर्ग पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिस का कहना है कि हमने आरोपियों की गिरफ्तारी नियम के तहत की है जबकि ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में दुर्ग पुलिस ने हमें सूचित नहीं किया है पुलिस के अनुसार लगभग 8 महीनों से ऑनलाइन महादेव के सट्टा का कारोबार ग्रेटर नोएडा के इस अपार्टमेंट से संचालित किया जा रहा था एक बेहद सनसनीखेज मामला सामना आया है। एक राज्य की पुलिस ने दूसरे राज्य की पुलिस के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है, यहां छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार रात स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एलिस्टोनिया अपार्टमेंट सोसायटी से 9 युवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए युवकों पर ऑनलाइन सट्टा के कारोबार किए जाने का आरोप है।

जानकारी मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों पर बगैर सूचना दिए कार्रवाई किए जाने पर एक्शन लेते हुए अपहरण की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा अपार्टमेंट के मैनेजर की रिपोर्ट पर से दुर्ग पुलिस के खिलाफ भादवि की धारा 365 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्ग पुलिस के द्वारा सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद वैधानिक कार्यवाही की गई है उन्होंने यह भी कहा कि उक्त ग्रेटर नोएडा स्थल पर विगत 8 माह से अवैध कारोबार चल रहा था परंतु आरोपियों के खिलाफ किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं की गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में जो भी नोटिस भेजा जाएगा। उसका वैधानिक साक्ष्यों के साथ जवाब दिया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

  1. लोकेश कलवानी पिता सुरेश कुमार 32 वर्ष पता सुंदर बाजार भाटापारा
  2. अभिषेक सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह 37 वर्ष पता शांति नगर
  3. विशाल कुशवाहा पिता रमापति कुशवाहा 24 वर्ष पता गणेश नगर, एसीसी जामुल
  4. अंकुश वर्मा पिता दिलीप वर्मा 25 वर्ष पता संग्राम चौक, कैम्प – 1
  5. आकाश साहू पिता यशवंत साहू 24 वर्ष पता हार्डवेयर लाइन, सुपेला
  6. अंकित कनौजिया पिता प्रकाश कनौजिया 24 वर्ष पता शॉप नंबर 8, वैशाली नगर
  7. वैभव सिंह पिता वैदेही शरण ठाकुर 24 वर्ष पता टिकरापारा बिलासपुर
  8. शुभम राव पिता ए जगन्नाथ राव 19 वर्ष पता एचएससीएल कालोनी सेक्टर 6
  9. डी आशीष पिता डी पूट्टू राव 20 वर्ष पता जोन-1,सड़क 15, खुर्सीपार, भिलाई

scroll to top