दुर्ग 3 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर जिला साहू समाज दुर्ग के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा प्रत्याशियों की वायरल हुई सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उक्त सूची में दुर्ग राजस्व जिला जिसमें सात विधानसभा आते हैं जहां सभी विधानसभा में साहू समाज की बहुलता मानी जाती है, जहां से एक भी साहू समाज के किसी व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है
जिससे दुर्ग जिला साहू समाज आक्रोशित है। श्री साहू ने आगे कहा कि साहू समाज ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को सहयोग और समर्थन किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने दुर्ग राजस्व जिला से एक भी नाम समाज से नहीं रखा है जिसके कारण भाजपा से जुड़े हुए समाज के लोगों में नाराजगी है।
दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुर्ग राजस्व जिला से प्रत्याशियों की सूची में भाजपा द्वारा साहू समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है, तो समाज की बैठक में उचित निर्णय लिया जाएगा। भाजपा ने साहू समाज के स्वाभिमान को चुनौती दी है, साहू समाज की उपेक्षा और अवहेलना भाजपा को भविष्य में बहुत भारी पड़ेगी।