रायपुर,11 मार्च 2023,:! नक्सलियों के खिलाफ साहस दिखाने वाले पुलिस कर्मियों का प्रमोशन हुआ है। बता दें कि नक्सली इलाके में तैनात और नक्सली क्षेत्र में वीरता दिखाने वाले 77 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।
जिन पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने नक्सली क्षेत्र में वीरता दिखाने के लिए आउट ऑफ प्रमोशन दिया है, उनमें उप निरीक्षक से निरीक्षक, आरक्षक से प्रधान आरक्षक, सहायक उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक शामिल हैं। सबसे ज्यादा प्रमोशन दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर जिले के पुलिस कर्मियों को मिला है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार 10 उपनिरीक्षक 5 सहायक उपनिरीक्षक सहित 77 पुलिस अधिकारियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया गया है
आउट ऑफ टाउन प्रमोशन पाने वाले उप निरीक्षक निरीक्षक बने अधिकारियों में बीजापुर से निर्मल जांगड़े, सुकमा से मुकेश पटेल, संदीप टोप्पो, दीपक ठाकुर ,नारायणपुर से मनीष नेताम ,दंतेवाड़ा से रामअवतार पटेल ,बीजापुर से जितेंद्र सोनी, पतिराम पोडियम, विशेष आसूचना,होम चंद नागारची, रूपेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक से उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में नारायणपुर से सीताराम सागर ,दंतेवाड़ा से रामेश्वर चतुर्वेदी, बीजापुर से बडदी बुचैया,बदरन कडती, व बस्तर जिले से मोहन नायडू प्रमोशन पाकर उपनिरीक्षक बने