ओए-बीएसपी द्वारा मई 2025  में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन आज 29 को ….

IMG_20250529_124735.jpg

29 MAY को ओए-बीएसपी द्वारा मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन

भिलाई नगर 29 मई 2025:- बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह आज 29 मई को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया गया है


आयोजन की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव  परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें से जनवरी से अप्रैल 2025 तक के कुल 41 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं इस माह कुल 21 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं-
अनिल कुमार जोशी, सीजीएम (यूटिलिटी), श्रीमती निशाा सोनी, सीजीएम (एचआर),  एस पी मंडावी, जीएम (माइंस), डॉ. शाईला जेकब, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल),  एस बलराज, जीएम (सीएमएम),  जॉनी कुट्टी टी, जीएम (एफएंडए),  सुंदर मोहन सरदार, जीएम (डब्ल्यूएमडी),  अंजन चटर्जी, डीजीएम (पी मिल), डॉ. निरंजन साहू, डिप्टी सीएमओ (मेडिकल), श्रीमती जयश्री मोहंती, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल), अनिल कुमार सिंह, एजीएम (टीएसडी),  युगल किशोर ढोके, एजीएम (एसपी-2),  रामअवतार मारकंडे, एजीएम (एम डब्ल्य आर एम),  शादाब आलम खान, सीनियर मैनेजर (प्रोजेक्ट), डॉ. गणेश के मंतापुरवर, स्पेशलिस्ट (मेडिकल), श्रीमती गीता पिल्लई, सीनियर मैनेजर (ओएंडएम),  कामता सिंह, सीनियर मैनेजर (बीएफ), सुदर्शन लाल तामुरकर, मैनेजर (पीएलगैरेज), गुहाराम उके, मैनेजर (पी मिल), आनंद कुमार वर्मा, मैनेजर (एसएमएस-3),  एस मनोज कुमार, डिप्टी मैनेजर (मेडिकल)।ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जायेगा।


scroll to top