ओए-बीएसपी द्वारा नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन 26 नवंबर को…

IMG-20241125-WA1500.jpg

भिलाई नगर 25 नवंबर 2024:- बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 26.11.2024 को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जायेगा।


इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव श्री परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें से जनवरी से अक्टूबर 2024 तक के कुल 114 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं इस माह कुल 10 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों जिनमें 01 जी एम इंचार्ज, 05 जी एम, 01 डीजीएम तथा 03 एजीएम शामिल है, के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों हेतु रिटायरमेंट इनवेस्टमेंट प्लानिंग पर एक प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया जाएगा। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं-

जेकब कुरीयन, जीएम (सीओसीसीडी),  हरीश कुमार साहू जीएम (प्रोजेक्ट), सुश्री आशा रानी पाठक, जीएम इंचार्ज (पर्चेस),  बिरजू पासवान, जीएम (सीओसीसीडी),  अजय कुशवाहा, डीजीएम (ओएचपी),  दीपक कुमार नायक, एजीएम (प्रोजेक्ट),  अमित कुमार श्रीवास्तव, जीएम (कांट्रेक्ट सेल),  राजीव वर्मा, जीएम (एसएमएस-3),  उमेश बांधे, डीजीएम (दल्ली),  पलक कांती बरूआ, एजीएम (एमडब्ल्यूआरएम),  शमरेस कुमार मिश्रा, एजीएम (एफएंडपीएस) एवं  टी डी प्रदीप, एजीएम (एसएमएस-3)।ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जायेगा।


scroll to top