भिलाई नगर 09 जनवरी 2023 :! लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा छत्तीसगढ़ की पावन धरा एवं लौह नगरी भिलाई में नववर्ष के अवसर पर "वसुधैव कुटुम्बकम" का परिचय देते हुए लौह नगरी भिलाई में "राजस्थान के रंग" बिखेर दिये गये। एक सुन्दर राजस्थानी गांव की परिकल्पना को बहुत ही मनमोहक तरीके से साकार करते हुए सुन्दर वीडियोस एवं सुन्दर संदेशों के माध्यम से सबको आमंत्रित करते हुए बहुत ही स्नेह से कहा गया
......
पधारो सा म्हारे देश कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा……. तो ढेर सारी विविधतायें भरी पड़ी हैं, हमारे हिंदुस्तान में……, एक दिन तो बिंदास गुजारिये, हमारे प्यारे राजस्थान में….
दोनो संस्थाओं द्वारा बसाये हुए सुन्दर से राजस्थानी गांव “नखराली ढाणी” में लोगों ने बहुत एंज्वॉय किया।गेट पर ही सभी मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत, कच्छी घोड़ी द्वारा बाजे गाजे के साथ नाचते गाते हुए अन्दर छोड़कर आना सबका मन मोह गया
कठपुतली नृत्य, कुम्हार द्वारा चाक पर बर्तन बनाना, लम्बे बांस को बैलेंस करते हुए नट कलाकारों द्वारा रस्सी पर चलना, झूला झूलना, मेंहदी आर्टिस्ट द्वारा हांथों पर सुन्दर मेंहदी रचाना, ज्योतिषी द्वारा हांथ की रेखायें बांचना, लम्बू मैन द्वारा डांस करते हुए बच्चों का मनोरंजन करना,
बाइस्कोप पर रंगबिरंगी पिक्चर्स दिखाकर बचपन याद दिला देना, बापू बाजार लगाकर शॉपिंग का शौक पूरा कराना, गेम जोन बनाकर बच्चों को विभिन्न तरह के खेल खिलाना, स्वांग रचाकर हारमोनियम बजाते हुए, गाना गाकर, शायरी सुनाकर चना जोर बेचते हुए सबका मनोरंजन करना, गांव में भी एक डिस्कोथेक बना देना सबके दिलों में राजस्थान के प्रति एक आकर्षण जगा गया।
इन सबसे ऊपर गांव में लोगों को सवारी कराते घूमते 3-3 ऊंट सबको राजस्थान में होने का अहसास करा गये।चाय की टपरी में चाय पकौड़े मिलना, कढ़ाई में उबलते गर्म दूध को भी सबने बहुत एंज्वाय किया।राजस्थानी खाना दाल बाटी, चूरमा, बाजरे की खिचड़ी, कैर सांगरी, घेवर, मूंग दाल का हलवा वगैरह का भी सबने खूब आनन्द लिया।
“द डेजर्ट ऑफ राजस्थान” के 30 कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की धरती पर राजस्थान का रंग जमा दिया।लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर चित्रलेखा सेन ने अपनी मधुर आवाज में सुरीले गाने गाकर अपने पूरे बैंड के साथ समारोह में चार चांद लगा दिये।
इस पूरे ईवेंट को खूबसूरत डेकोरेशन के साथ मैनेज किया ईवेंट मैनेजर “अनुपम अग्रवाल” ने“नखराली ढाणी” में भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, तिल्दा, खरोरा, धमतरी, महासमुंद, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर आदि स्थानों से आनन्द लेने बड़ी संख्या में लोग आये।लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की सदस्यों ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया…