दुर्ग 8 जनवरी 2023 | शिवनाथ नदी नया पूल पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक्टिवा व कार में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें स्कूटर सवार पति पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद स्कूटर व कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने कार के मालिक का पता लगा लिया है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी कार चालक भिलाई का रहवासी है दुर्घटना के समय कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे
पुलिस के मुताबिक इस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दंपत्ति ज्ञानचंद लेखवानी और उनकी पत्नी वंदना लेखवानी पृथ्वी पैलेस अंजोरा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद पोलसाय पारा दुर्ग निवास लौट रहे थे। ये दोनों एक्टिवा वाहन सीजी 07 बीयू 9101 में आ रहे थे। दोनों शिवनाथ नदी नया पूल के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही डोंडा कार क्रमांक सीजी 07 बीएफ 5195 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रांग साइड से आकर जोरदार टक्कर मार दिया।
बताया जा रहा हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटर चकनाचूर हो गया। कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटर सवाल पति-पत्नी दुर्ग के पोलसायपारा निवासी थे। पोलसायपारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (56) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45 साल) के साथ शनिवार रात को शादी समारोह से लौट रहे थे। आधी रात लगभग 11:30 बजे वे शिवनाथ पुल से गुजर रहे थे , तभी यह हादसा हो गया। कार की ठोकर से इनकी स्कूटर काफी दूर तक घसीटती चली गई। कार सवार मौके से फरार हो गया और दोनों पति- पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवारों को चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कार के एयरबैग खुलने के कारण वे सुरक्षित बच गए। मृतक ज्ञानचंद लेखवानी की दुर्ग में जूते चप्पल की दुकान है।
00 कार चालक के नशे में होने का अनुमान
हादसे के बाद कार में सवार और चालक मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस की टीम ने पहुंचकर लेखवानी दंपत्ति के शव को जिला अस्पताल के माध्यम से मरच्यूरी भिजवाया। इस दौरान कार की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की बोतल मिलने की बात सामने आई है। लिहाजा इस बात से इंकार नहीं किया जा रहा है कि कार में सवार और उसका चालक नशे में रहा होगा। कार चालक ने रांग साइड से आकर एक्टिवा में सवार दंपत्ति को चपेट में लिया है। कार की रफ्तार भी काफी अधिक होने की बात सामने आ रही है। इसलिए कार चालक के शराब के नशे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पुलगांव पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में संक्षिप्त में जानकारी देते हुए बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 07.01.2023 के रात्रि मृतक ज्ञानचंद लेखवानी पिता स्व० श्री वन्नामल लेखवानी उम्र करीबन 55 साल साकिन पोलसाय पारा दुर्ग का अपने एक्टिवा कO CG 07 BU 9101 से अपनी पत्नि मृतिका वंदना लेखवानी उम्र 45 साल को पिछे बैठाकर पृथ्वी पैलेश अंजोरा से शादी कार्यक्रम बाद वापस अपने घर दुर्ग शिवनाथ नदी नया पूल से करीबन 11:30 बजे रात्रि आ रहे थे कि गुरूद्वारा के सामने पहुचे थे कि सामने की ओर से डोंडा कार क्र० CG 07 BF 5195 के अज्ञात चालक द्वारा अपने कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रांग साईड से आकर जोरदार ठोकर मारकर एक्टिवा क० CG 07 BU 9101 को एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसमे बैठे पति पत्नि को गंभीर चोंट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गया है कि प्रार्थी मोहम्मद फैजान चौहान साकिन तकिया पारा दुर्ग के रिपोर्ट पर मर्ग क० 06/23,07 / 23 धारा 174 जा०फौ0 कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है। कार कo CG 07 BF 5195 के अज्ञात चालक के खिलाफ थाना पुलगांव मे अपराध TO 18 / 2023 धारा 279, 304 (ए) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
O