एसडीएम कार्यालय परिसर भिलाई 3 में पंच ने लगाई फांसी,….. एक दिन पहले बगडुमार से पेशी में आकर लौटा था वापस… मृतक के पास मिला सुसाइड नोट सरपंच पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

IMG-20230811-WA0231-1.jpg

भिलाई नगर 11 अगस्त 2023। आज सुबह भिलाई 3 एसडीएम कार्यालय- के परिसर में फांसी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला है। मृतक की पहचान अहिवारा के नजदीक बागडूमर ग्राम पंचायत के पंच सुखीराम रावत पिता सावंत रावत ( 32 वर्ष ) के रूप में हुई है। सुखीराम एक दिन पहले ही गुरुवार को अपने एक साथी पंच के साथ पेशी के सिलसिले में भिलाई-3 के एसडीएम कार्यालय आकर वापस बागडूमर लौट गया था। मृतक के पास मिले सुसाइडल नोट में सरपंच पर लगाया है प्रताड़ना का आरोप।भिलाई-3 पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।


बताया जा रहा को की मृतक सुखीराम रावत अहिवारा विधानसभा के बागडूमर ग्राम पंचायत के वार्ड 13 का पंच है। आज सुबह 8 बजे के आसपास भिलाई 3 के एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने परिसर के बाउण्ड्रीवाल के ऊपर लगे लोहे के सरिया के सहारे एक शव को लटके देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल भिलाई -3 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान बागडूमर के पंच सुखीराम रावत के रूप में की गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


बताया जाता है कि सुखीराम रावत अपने साथी पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में पेशी पर आया था। इसके बाद वे लौट गए थे। बाद में सुखीराम यादव वापस कब और कैसे यहां पहुंचा यह सवाल बना हुआ है। उसने आत्महत्या की या हत्या यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक का धारा 40 के तहत एसडीएम कार्यालय में पेशी चल रही थी। फंदे पर शव मिलने की सूचना मिली थी मौके पर हम लोग गए थे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों और संबंधित लोगों का बयान लेने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।


scroll to top