भिलाई नगर 11 अक्टूबर 2022:! जनता शिक्षण समिति द्वारा संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक कैंप 2 भिलाई के संस्कृत विभागाध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी अपन 35 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण कर 10 अक्टूबर 2022 को सेवानिवृत हुए, पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी के जन्मदिन एवं सेवानिवृत्त के अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से निर्मित केक कटवा कर पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी को विदाई दी।
जनता शिक्षण समिति एवं विद्यालय परिवार ने भी दोपहर बाद उनके विदाई समारोह का आयोजन जनता शिक्षण समिति के सचिव डॉ एम. एस. दिवेदी के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य सी.पी.चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य चौधरी ने पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
जनता शिक्षण समिति के सचिव डॉ एम. एस. द्विवेदी ने पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी के नियुक्ति से लेकर आज पर्यंत तक विद्यालय की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया तथा उनसे यह निवेदन किया विद्यालय के इस सत्र में समय-समय पर छात्र छात्राओं को अध्ययन कराने हेतु अपनी सहमति प्रदान करें।
पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी अपनी विदाई अवसर पर जनता शिक्षण समिति एवं विद्यालय परिवार के सहयोग को याद कर अत्यधिक भावुक हुए और उन्होंने सबका धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि यह विद्यालय ने उनको उनके जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सब कुछ दिया है।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर एम एस दिवेदी शाला के प्राचार्य सी पी चौधरी एवं समस्त शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया , संस्कृत विभागाध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी के विदाई समारोह में व्याख्याता श्री अरुण प्रजापति , हरि सिंह, टी.एन पांडे, सुश्री अचला नसीने, सी एल यादव , जे एन मिश्रा निर्मला यादव ,विनोद कुमार कापसे, कमलेश कुमार, श्रीमती रामप्यारी, श्रीमती आरती मिश्रा, रविशंकर, सुश्री मोमिन, सुश्री सोनाली, जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल कैंप 2 भिलाई की प्राचार्य श्रीमती नीलिमा अवस्थी, सुश्री पूजा कुशवाहा, कुमारी ममता साहू, सुश्री सोनाली शर्मा, श्रीमती सुशीला कुमारी, भुनेश्वरी कुमारी ,शांति कुमारी, संतोषी, श्रीमती ललिता, सुश्री नूरजहां, सुश्री रेनू मंजी, सुश्री वर्षा सोनी, सुश्री प्रीति साहू, उपस्थित रहे।