पं. प्रदीप मिश्रा की कथा भिलाई में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक

भिलाईनगर 23 जून 2025:- सुप्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर मैदान भिलाई में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी। यह घोषणा रविवार को बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पं. प्रदीप मिश्रा ने आज खुद निकुम के पंडाल में की। लगातार दूसरी बार सावन में उनकी कथा होगी।

बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने विगत वर्ष भी सावन के महीने में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया था। उन्हें पिछले वर्ष अचानक सूचना मिली कि पं. प्रदीप मिश्रा की कथा एक जगह निरस्त हो गई है और वे भिलाई में क्या इतने कम समय में कथा की व्यवस्था कर पाएंगे।
दया सिंह ने इसे चुनौती की स्वीकार किया और बहुत कम समय में कथा के आयोजन की व्यवस्था कर पं. प्रदीप मिश्रा को चौंका दिया था। आज एक बार फिर दया सिंह के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पं.प्रदीप मिश्रा ने भिलाई में 30 जुलाई से 5 अगस्त कर कथा के आयोजन की स्वीकृति दी तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। यह तीसरी बार होगा जब पं. प्रदीप मिश्रा जयंती स्टेडियम मैदान में कथा सुनाएंगे। वैसे भिलाई में उनकी यह चौथी कथा होगी।