जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात महिला IPS के माता-पिता व नानी की सड़क हादसे में मौत….
00 बेरला से भिलाई लौटते वक्त अहिवारा रोड पर रात्रि 08 बजे हुआ हादसा…..
00 दस चक्का हाइवा वाहन और स्विफ्ट डिजायर कार में आमने-सामने भिड़ंत….00 गुरुवार 30 नवंबर को सुबह 11 बजे होगा अंतिम संस्कार…..

IMG_20231129_184230.jpg


भिलाई नगर 29 नवंबर 2023:- जामुल थाना क्षेत्र में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जम्मू कश्मीर में आईपीएस ऑफिसर के माता-पिता और नानी की इस सड़क हादसे में मौत हो गई हैं। परिवार की पहचान भिलाई स्मृति नगर निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम, 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माता की मौत हुई है। तीनों के शव को भिलाई के लाल बहादुर सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखा गया। यह भीषण सड़क हादसा अहिवारा मार्ग पर खेदामारा व जामुल के बीच ढौर गांव के पास हुआ।

30 नवंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे तीनों का अंतिम संस्कार होगा मृतक की आईपीएस बेटी पी डी नित्यम अपने आईपीएस पति के साथ भिलाई पहुंच गई हैं वहीं हैदराबाद में मल्टीनेशनल कंपनी में सेवा देने वाले उनके पुत्र का भी भिलाई आगमन हो चुका है।


जानकारी के अनुसार, दस चक्का हाईवा ने स्विफ्ट डिजायर कार को सामने से जबरदस्त ठोकर मारी। जिससे कार में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं की हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर घटना के बाद से फरार हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे।


जानकारी मिल रही है कि बुजुर्ग दंपती की बेटी पीडी नित्या जम्मू कश्मीर के लेह में आईपीएस अफसर है। बेटा मर्चेंट नेवी में सेवा देने के उपरांत वर्तमान में हैदराबाद में मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं बुजुर्ग दंपत्ति और वृद्ध महिला सभी बेरला से अपने रिश्तेदार के घर मिलने गए थे। आंवला नवमी के अवसर पर उन्हें भोज के लिए आमंत्रित किया गया था। वापस घर भिलाई आने के दौरान जामुल की ओर से आ रही हाईवा ने खेदामारा चौक पर कार को जबरदस्त ठोकर मारा। इस घटना में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस बेटी को इस हादसे की सूचना पड़ोसियों ने दी है। भावुक होकर आईपीएस बेटी अपने आईपीएस पति के साथ भिलाई पहुंच गई है।

फॉर्म हाउस से लौटते वक्त हादसा

घटना स्थल पहुंचे सत्य नारायण ने बताया कि कार उनके चचेरे भाई पी वेंकट रत्नम (65 साल) चला रहे थे। वो स्मृति नगर में रहते थे। मंगलवार को अपनी पत्नी पी शांति (60 साल) और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास के साथ बेरला अपने फॉर्म हाउस गए थे। वहां वक्त गुजारने के बाद मंगलवार देर शाम कार नंबर CG 07 AS 4731 से वो अपने घर स्मृति नगर लौट रहे थे।

(लेह मैं पदस्थ आईपीएस बेटी पी डी नित्यम )

रात करीब 8 बजे वो जैसे ही ढौर चौक के पास पहुंचे, जामुल से अहिरवारा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर CG 07 BE 7002 ने कार को सामने से टक्कर मार दी।


छावनी सीएसपी आशीष बंछोर के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 07 एएस 4731 भिलाई की ओर आ रही थी। इस दौरान खेदामारा व जामुल के बीच ग्राम ठौर के पास दस चक्का हाइवा वाहन ने कार को ठोकर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो महिला एवं एक पुरुष को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी राहगीरों ने जामुल पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से बाहर निकाला।

इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि कार चंडी भाठा बेरला की ओर से आ रही थी वहीं हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार दी। मृतक पी वेंकट रत्नम एक अच्छे कृषक थे इनके पिता भिलाई इस्पात संयंत्र में अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे कृषि कार्यों का मृतक को काफी शौक था और उन्होंने पूरी अपनी जिंदगी खेती किसानी में ही निभा दी है


scroll to top