गांधी जयंती के अवसर पर पर्यावरण मित्र समिति भिलाई ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया…

IMG_20221002_185915.jpg

भिलाई नगर 2 अक्टूबर 2022 पर्यावरण मित्र समिति, भिलाई द्वारा गांधी जयंती का आयोजन किया गया। आज दिनांक 2अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती के शुभ अवसर पर नगर निगम कार्यालय, भिलाई में स्थित राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं कार्यक्रम आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समिति के संरक्षक श्री संतोष कुमार पाराशर ने राष्ट्रपिता गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं कोटि-कोटि नमन किया। श्री पाराशर ने कहा कि पूज्य बापूजी का जीवन और उनके बताए गए सिध्दांत, विश्व के सभी व्यक्ति के लिए एक आदर्श है। महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, ईमानदारी वर्तमान समय अत्यंत आवश्यक है। उन्हीं आदर्शों के फलस्वरूप भारत देश प्रगति कर रहा है ।

उनके जीवन पर सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार क्षीरसागर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया उनके जीवन मे किए गए मार्ग आजादी सच्ची देशभक्ति अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर श्री सत्येंद्र वर्मा, बहादुर ,दीपक कुमार ,अभिषेक कुमार , बहादुर सिंह बघेल, आनंद यदु,नीलकंठ बघेल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


scroll to top