भिलाई नगर 27 अप्रैल 2023 : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर केसरिया राजपूत महिला क्लब के द्वारा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 के सामने गर्मी के मौसम में राहगीरों को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो जाए इस उद्देश्य से प्याऊ का उद्घाटन किया गया विशेष बात राहगीरों को पानी के साथ चना गुड खिला कर उनकी प्यास बुझाने का पुन्य कार्य किया गया। यह प्याऊ जून माह तक चलेगा। शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है।
अक्षय तृतीया के विषय में मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है। यानी इस दिन जो भी अच्छा काम करेंगे उसका फल कभी समाप्त नहीं होगा
इस दिन भगवान विष्णु के चरणों से धरती पर गंगा अवतरित हुई। सतयुग, द्वापर व त्रेतायुग के प्रारंभ की गणना इस दिन से होती है
“न माधव समो मासो न कृतेन युगं समम्।
न च वेद समं शास्त्रं न तीर्थ गंगयां समम्।।”
वैशाख के समान कोई मास नहीं है, तृतीया के समान कोई तिथि नहीं है। भारतीय जनमानस में यह अक्षय तीज के नाम से प्रसिद्ध है इस दिन किया गया दान खर्च नहीं होता है, यानी आप जितना दान करते हैं उससे कई गुणा आपके प्राप्त होगा।
इस पावन कार्य मे केसरिया राजपूत महिला क्लब की अध्यक्ष डॉ विभा सिंह, सचिव शशीप्रभा सिंह, गायत्री बैस, अध्यक्ष बेटी बचाओ कल्पना भदौरिया, बीना सिंह, नीलम ममता शाही, श्वेता सिंह, बबिता सिंह ,किरण सिंह, सुनीता चौहान, सुषमा सिंह ,हरी नगर पुष्पा सिंह राजेश्वरी, गायत्री सिंह के अलावा विशेष रुप से नगर निगम भिलाई की एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा, भिलाई शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह, आदि शक्ति पीठ मां जगदंबा मंदिर महाराणा प्रताप भवन परिसर सेक्टर 7 के पुजारी पंडित रजनीश मिश्रा उपस्थित थे।