सीएम ट्राफी क्रिकेट की तैयारी पूर्ण ,14 से प्रारम्भ होगी प्रतियोगिता,,

04cf5ce2-ef11-4492-8ffe-6320db499f42.jpg

पाटन। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पाटन में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप ग्रामीण प्रतिभा को उभरने का मौका देने के उद्देश्य से किये जा रहे इस आयोजन का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छग शासन के खेल एवँ युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का ,अध्यक्षता खेल एवँ युवक कल्याण विभाग के संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा करेंगी

विशेष अतिथि चैतन्य बघेल,मुख्यमन्त्री के ओएसडी आशीष वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,दुर्ग मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू,जिला सहकारी बैंक दुर्ग अध्यक्ष जवाहर वर्मा,जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्रवंशी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर, जामगांव आर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पाटन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, अध्यक्ष पिछड़ावर्ग ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन संजय यदु,जनपद सदस्य रमन टिकरिहा, जनपद सदस्य दिनेश साहू के उपस्थिति में सम्पन्न होगा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के संयोजक व युवा कांग्रेस नेता सूरज जोशी ने क्रिकेट मैदान एवँ पिच का निरीक्षण करने के बाद बताया कि प्रतियोगिता के लिये तैयारी पूर्ण हो चुकी है तीन स्तर के पिच का निर्माण किया गया है जिससे बारिश का बावजूद खेल में व्यवधान नही होगा चारो तरफ बाउंड्री का निर्माण के साथ साथ दर्शकों के बैठ कर मैच का आनंद लेने के लिये भी विशेष इंतजाम किया गया है श्री जोशी ने कहा कि यह मुकाबले का बाद प्रदेश के सभी विधानसभा में इस तरह के आयोजन करने की तैयारी भी कर ली गई है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रतिभा निखारने के उदेद्श्य ही महत्वपूर्ण है पाटन के विश्राम गृह के पीछे विशाल मैदान पर क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन होगा। 14 से 18 सितंबर तक विभिन्न राज्यो के टीम 16 टीम के मध्य मुकाबला होगा। जिसके लिए क्रिकेट मैदान को भी राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा निरीक्षण के समय संयोजक सूरज जोशी, समिति के संरक्षक विष्णु चन्द्राकर , विवेक पटेल , रोमेंद्र चन्द्राकर, लोकेंद्र साहू, रवि साहू सहित मौजूद थे।

प्रवेश शुल्क 41 हजार, इनाम लाखो में

आयोजन के सरंक्षक विष्णु चन्द्राकर ने बताया कि क्रिकेट स्पर्धा में चिन्हित राज्यो के 16 टीम को एंट्री दी गई है। एंट्री शुल्क 41 हजार रुपये रखा गया है। स्पर्धा के प्रथम इनाम 5 लाख रुपये व ट्राफी, दूसरा इनाम 2.50 लाख रुपये एव ट्राफी, रखा गया है। मैन आफ द सीरीज 51 हजार रुपये दिए जाएंगे।।इसके अलावा बेस्ट बॉलर को 10 हजार 1 व बेस्ट बल्लेबाज को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा । स्पर्धा 8 ओवर का रहेगा।

इन 16 टीम के मध्य होगा मुकाबला
यह स्पर्धा डे नाइट खेला जाएगा। सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। जिन 16 टीम ने एंट्री ली है उसमें बंगलोर, मुम्बई,, भोपाल, भुनेश्वर, (उड़ीसा), लखनऊ (उत्तर प्रदेश) , नागपुर (महाराष्ट्र), सिवनी( मध्य प्रदेश), कोंडागांव, चिरमिरी, बलौदाबाजार, रायगढ़, भिलाई, रायपुर, कुम्हली इलेवन, सावनी इलेवन शामिल है। इस स्पर्धा के एम्पायर भी राष्ट्रीय स्तर के होंगे, स्कोरर व कमेंट्री करने वाले भी बाहर से आएंगे।


scroll to top