रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार सीमांकन के लिए मांगे थे 20 हजार ‘

बलरामपुर 10 जुलाई 2025:- गुरुवार को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में रिश्वत लेते हुए पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन का सीमांकन करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद आज 15 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को एसीबी ने पकड़ा है। एसीबी की टीम पटवारी से पूछताछ कर रही है।

पटवारी का नाम महेंद्र कुजूर है। पटवारी ने जमीन का सीमांकन करने के एवज में राजेश यादव से 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी के द्वारा मामले की शिकायत एसीबी से की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद ट्रैप करते हुए आज छापेमारी कर पंद्रह हजार रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।