BIG BREAKING: बंद हुई पठान सील, हुआ मिराज मल्टीप्लेक्स परिसर व लाइफ फिटनेस जिम….. बीएसपी इंफोर्समेंट विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप…..

IMG-20230204-WA0334.jpg

भिलाई नगर 04 फरवरी 2023 । बीएसपी इंफोर्समेंट विभाग ने शनिवार की सुबह भारी अमले के साथ पहुंचकर सिविक सेंटर इंदिरा पैलेस में बहुचर्चित मिराज मल्टीप्लेक्स परिसर व लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को सील बंद कर इस्पात नगरी में हड़कंप मचा दिया सुबह सुबह 7:00 बजे के करीब इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बल का अमला लेकर मिराज मल्टीप्लेक्स जा धमके और पूरे परिसर को ढाई घंटे में सील कर 9:30 बजे पूरी टीम लौट गई इंफोर्समेंट विभाग की इस कार्यवाही की इस्पात नगरी में जमकर चर्चा है

लंबे समय से मिराज मल्टीप्लेक्स प्रबंधन को 6 करोड़ 92 लाख रुपए का भुगतान भिलाई इस्पात संयंत्र को करना था इस मामले को लेकर मिराज मल्टीप्लेक्स प्रबंधन उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय ,व भिलाई इस्पात संयंत्र के संपदा न्यायालय तक दौड़ लगाई जहां उन्हें असफलता ही हाथ लगी न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत फैसला भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के पक्ष में दिया संपदा न्यायालय से भी मिराज मल्टीप्लेक्स प्रबंधन को कोई राहत नहीं मिली न्यायालय का आदेश लेकर आज सुबह इंफोर्समेंट विभाग की टीम सिविक सेंटर परिसर स्थित मिराज मल्टीप्लेक्स परिसर मे जा धमकी और पूरे परिसर को सील बंद कर दिया यह कार्यवाही लगभग ढाई घंटे तक चली

इस दौरान इंफोर्समेंट विभाग के उप महाप्रबंधक को इस कार्यवाही को रोकने के लिए स्थानीय राजनेताओं वह तथाकथित समाजसेवियों के भी फोन आते रहे किंतु अधिकारी ने किसी भी व्यक्ति का फोन उठाना उचित नहीं समझा और अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया भिलाई इस्पात संयंत्र की बकाया राशि जमाना कर पाने में असमर्थ मिराज मल्टीप्लेक्स प्रबंधन को आज भारी कीमत चुकानी पड़ी बीएसपी के इंफोर्समेंट विभाग में पूरे परिसर को सील करके ही अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया उल्लेखनीय है कि इस समय मिराज मल्टीप्लेक्स के चारों सिनेमाघरों में पठान फिल्म चल रही है इंफोर्समेंट विभाग ने सुबह कार्यवाही को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया है।

बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट सहित कई विभागों व पुलिस के 200 लोगों की टीम ने शनिवार सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि 6 करोड़ 92 लाख बकाया था। 8 लाख 24 हजार रुपए हर माह किराया था, जिसे म मिराज मल्टीप्लेक्स प्रबंधक द्वारा जमा नहीं किया जा रहा था।

कार्यवाही के संबंध में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया किभिलाई इस्पात संयंत्र के नगरसेवा विभाग के इंफोर्समेंट यूनिट ने आज सुबह सुबह मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा परिसर व लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को सील कर दिया है भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को मिराज सिनेमा प्रबंधन से ₹ 6 करोड़ 92 लाख के अतिरिक्त लगभग 08 लाख 24हजार रुपए का भुगतान

प्रति माह भिलाई इस्पात संयंत्र को करना था इस मामले को लेकर न्यायालय में भी प्रकरण विचाराधीन था न्यायालय व बीएसपी के संपदा न्यायालय में भी मिराज सिनेमा प्रबंधन केस हार चुका है आज सुबह भारी पुलिस बल की उपस्थिति में इंफोर्समेंट विभाग ने आज मिराज सिनेमा परिसर के सभी यूनिट व उसी परिसर में संचालित लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को भी सील कर दिया गया कार्यपालक मजिस्टेट ढाल सिंह बिसेन, ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह आदि भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।

कार्यवाही के दौरान पूरे समय कार्यपालक मजिस्टेट ढाल सिंह बिसेन, ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, तीन इस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।


scroll to top