28 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार….थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारंट किया गया तामिल

- :- 28 वर्ष से जारी वारंट पर की गई कार्यवाही।
- :- आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश।
अंबिकापुर 15 मई 2025:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों कों अपने अपने थाना छेत्र मे लंबित स्थाई वारंट/गिरफ़्तारी वारंट की तामिली कर वर्षो से फरार चल रहे वारंटियों कों माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण क्रमांक 2580/21 धारा 138 के माममे मे फरार चल रहे।

आरोपी जुगेश्वर यादव आत्मज बंधु यादव 32 वर्ष साकिन लुरेना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा के प्रकरण मे उपस्थित नही रहने पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था, आरोपी कों न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु जारी स्थाई वारंट के अनुसार थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम के प्रयास से 28 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी जुगेश्वर यादव आत्मज बंधु यादव उम्र 60 वर्ष साकिन लुरेना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा कों पकड़कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

स्थाई वारंट की तामिली मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक उमेश्वर राजवाड़े, मनोरथ यादव सक्रिय रहे।