नई दिल्ली 9 फरवरी 2023 :! भारत सरकार के लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 07 फरवरी 2023 को निदेशक (कार्मिक), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश के पद के लिए डॉ सुरेश चंद्र पांडे की सिफारिश की है। वे वर्तमान में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सेलम स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक और प्रशासन) रूप में कार्यरत हैं।
डॉ. पांडे को विभिन्न संयंत्रों में कार्मिक और प्रशासन प्रभाग के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। इससे पहले, डॉ पांडे बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में महाप्रबंधक (कार्मिक) थे। इससे पहले उन्होंने चंद्रपुर फेरो-अलॉय प्लांट (सीएफपी), चंद्रपुर, महाराष्ट्र में भी काम किया है। श्री पांडे रांची विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक हैं।
उन्होंने एमबीए (कार्मिक प्रबंधन) तथा एलएलबी भी पूर्ण किया है। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से मानव संसाधन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में उन्हें निदेशक (कार्मिक), आरआईएनएल के पद हेतु सिफारिश की गई है। इस अनुषंसा को आगे की प्रक्रिया हेतु इस्पात मंत्रालय को भेजी जाएगी और इसे अंततः कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) की मंजूरी के लिए रखा जाएगा।