पेठा व्यवसायी की पीट- पीटकर हत्या 06 आरोपी हिरासत में….. लात घुसे और डंडे से जमकर पीटा गया….. हालत बिगड़ने पर आरोपियों ने अस्पताल पहुंचाया… इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत…. घटना शुक्रवार की रात की बताई जाती है…. परिजनों के पहुंचने पर आज हुआ पोस्टमार्टम…..

IMG-20230903-WA1398.jpg

भिलाईनगर 03 सितंबर 2023 :- उत्तर प्रदेश से भिलाई में पेठा का व्यवसाय करने आए एक युवक की उसी के साथियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया हालत बिगड़ने पर आरोपी इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में लाये इलाज के दौरान रात्रि 2:00 बजे के पश्चात उसकी मौत हो गई। मारपीट की घटना शुक्रवार की रात्रि 9:30 से 10:00 बजे के मध्य की बताई जाती है छावनी पुलिस इस मामले में 06 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर व थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि विपिन राठौर (38 साल) निवासी गांव कटगा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश जो अपने गांव से कुछ लड़कों के साथ भिलाई आया था और कैंप 2 मिलन चौक के पास किराये का कमरा लेकर रहा रहा था। सभी लोग वहां पेठा बनाकर बेचने का काम करते थे।

शुक्रवार की रात अचानक उनके बीच आपस में झगड़ा हो गया। सभी लोगों ने मिलकर विपिन को हाथ मुक्का और डंडे से इतना मारा की वह अधमरा हो गया। इसके बाद उन लोगों ने उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया। यहां पूछताछ करने पर और पुलिस केस की बात सामने आने पर सभी वहां से भाग गए।

पोस्टमार्टम के दौरान मर्चुरी के बाहर मौजूद मृतक के परिजन

थाना प्रभारी मोनिका पांडेय ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला से युवक के शव की जानकारी मिली थी। यह भी पता चला था कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसके साथी छोड़कर गए हैं। परिजनों के आने पर मृतक की पहचान विपिन राठौर (38) पुत्र राजेंद्र राठौर निवासी शाहजहांपुर जिला गांव कटगा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई ।

स्टेचर पर रखा मृतक का शव

पुलिस पुलिस के अनुसार रात्रि 2:00 बजे करीब मौत होने के उपरांत इसकी सूचना अस्पताल द्वारा सुपेला थाना को दी गई सुपेला पुलिस ने सुबह छावनी पुलिस को घटना से अवगत कराया परिजनों के न होने की वजह से पोस्टमार्टम की कार्यवाही रोक दी गई रविवार को परिजन के आने के उपरांत शव का शिनाख्त के करने के उपरांत पोस्टमार्टम करवाई शुरू की गई

छावनी पुलिस ने इस मामले में 06 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। छावनी पुलिस ने बताया कि विपिन ने रात में अधिक मात्रा में शराब पी ली थी। शराब के नशे में वह काफी हल्ला मचा रहा था। उसके साथियों ने उसे मना किया तो भी वो नहीं माना और उनसे झगड़ा करने लगा। इसी बात को लेकर उन लोगों ने मिलकर इसे बुरी तरह मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

6 आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस, दो फरार पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि दो की तलाश की जा रही है। टीआई नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि विपिन ने रात में अधिक मात्रा में शराब पी ली थी। शराब के नशे में वो काफी हल्ला मचा रहा था। उसके साथियों ने उसे मना किया तो भी वो नहीं माना और उनसे झगड़ा करने लगा। इसी बात को लेकर उन लोगों ने मिलकर इसे बुरी तरह मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।


scroll to top