नेहरू आर्ट गैलरी में पी. के. नंदी की तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई नगर 16 मई 2025 भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा वरिष्ठ छायाकार पी. के. नंदी की एकल छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 15 से 17 मई, 2025 तक नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. सौरव मुखर्जी द्वारा 15 मई, 2025 को संध्याकाल दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (सतर्कता) श्रीमती रेणु गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) द्वय तथा फोटोग्राफर पी के नंदी एवं श्रीमती नंदी, भिलाई आर्ट्स क्लब के सदस्य ईश्वर पटेल, गिलबर्ट जोसेफ, ब्रिज बिहारी मिश्रा, सुश्री सुनीता वर्मा सहित भिलाई नगर के कला प्रेमी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

डॉ. सौरव मुखर्जी ने प्रदर्शनी में लगाए गए छायाचित्रों को गहनता से अवलोकन किया और छायाकार पी. के. नंदी से संवाद करते हुए उनकी प्रतिभा और सृजनात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने छायाचित्रों में मानवीय अभिव्यक्ति को बहुत अच्छे तरीके से संजोने का प्रयास किया है। कई चित्र इतने मार्मिक है कि वे आपको उनमें खो जाने पर विवश करते हैं| डॉ. मुखर्जी ने छायाकार पी के नंदी को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

पी. के. नंदी, जो भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त चार्जमैन हैं, ने वर्ष 1984 से 2022 तक संयंत्र में सेवाएँ दी। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक नंदी ने 1986 से छायांकन के क्षेत्र में अपनी रचनात्मक यात्रा प्रारंभ की। वे प्राकृतिक रोशनी में भावों और दृश्यों को जीवंत रूप में कैद करने के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। एक अनुभवी छायाकार होने के साथ-साथ वे यात्रा प्रेमी, भिलाई आर्ट्स क्लब के पूर्व सचिव एवं ध्यान साधना में संलग्न साधक भी हैं।
