संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया…. टाउनशिप के 37 खेल मैदानों में 110 खेल प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में 24 खेलों में 2200 बच्चे ले रहे हैं प्रशिक्षण….

IMG_20230520_220548.jpg

भिलाई नगर 20 मई 2023 : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत् उद्घाटन 20 मई 2023 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने पंत स्टेडियम, सेक्टर-01 में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस मुखोपाध्याय ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटी ) वाई के जोशी, सेफी के चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. के. बंछोर, महासचिव(ओ ए ) परमजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक) एस के सोनी तथा निदेशक सचिवालय से महाप्रबंधक श्रीकांत रामाराजू रहे। इसके अतिरिक्त उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) साईं राम जाखड़ एवं क्रीड़ा व सांस्कृतिक तथा नागरिक सुविधाएं विभाग के अधिकारीगण सहित खेलों के विशिष्ट प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस अवसर पर शिविर के उद्घाटन की घोषणा की और खेल अधिकारियों से हाथ मिला कर शुभकामनाएं दी। साथ ही इस खेल प्रशिक्षण शिविर का पूरा लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि 1977 से चले आ रहे ऐसे आयोजन का राज्य और देश में कोई मुकाबला नहीं। काफी विशाल स्तर पर इतने लम्बे समय से निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 2200 बच्चों साथ ही इस खेल प्रशिक्षण में 800 बालिकाओं की प्रतिभागिता देख बालिकाओं का खेल के प्रति बढ़ते रुझान बढ़ा है। यह सोच और विकास को दर्शाता है। उन्होंने पालकों और बालिकाओं से और आगे बढ़ने तथा देश का नाम रौशन करने के लिए कहा। उन्होंने खेल भावना और स्पोर्ट्स मैंन स्प्रिट सीखने के लिए बच्चों को कहा।


ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 में शामिल 24 खेलों में विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हाॅल एवं क्रीड़ागणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 24 खेलों की सूची निम्न है-एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बाॅल बैडमिन्टन, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाॅल, हैंण्डबाॅल, हाॅकी, कराटे, जूडो, टेनिस, टेबल टेनिस, वालीबाॅल, योगा, खो-खो, कबड्डी, पावर लिफ्टिंग, सायकल पोलो, जिम्नास्टिक, फेंसिंग, नेटिंग, कुश्ती।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र हमेशा से खेल गतिविधियों को नया आयाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। बीएसपी खेल को प्रोत्साहित करने वाला देश का सबसे अग्रणी संगठन रहा है, जिसने कई राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय खिलाडियों को मंच दिया है। बीएसपी विभिन्न खेल गतिविधियों से सम्बंधित सुविधाएं प्रदान कर रहा है। नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को तराशने का पूरा प्रयास करता रहा है। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का नियमित आयोजन किया जाता रहा है।

इसी तारतम्य में बीएसपी के क्रीड़ा, संस्कृति एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा दिनांक 10 मई 2023 से 09 जून 2023 तक स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2023 आयोजन का शुभारंभ किया जा चुका है। इसका आयोजन भिलाई टाउनशिप के विभिन्न 37 क्रीडागणों में लगभग 110 से अधिक कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बीएसपी व गैर बीएसपी शालाओं के लगभग 2200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एस आर जाखड़ एवं अन्य सदस्यों ने किया।


scroll to top