संयंत्र बिरादरी ने कोक ओवन हादसे के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की…..

COCCD-Accident-Shraddhanjali.jpg

भिलाईनगर 9 अक्टूबर 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में विगत 9 अक्टूबर, 2018 को कोक ओवन गैस पाईप लाईन अनुरक्षण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में, संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल कैमिकल विभाग और अग्निशमन विभाग के कुल 14 कर्मचारी शहीद हो गए थे। 9 अक्टूबर, 2023 को इन शहीद इस्पात वीरों को संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन विभाग में आयोजित एक सादगी भरे श्रद्धांजलि समारोह में संयंत्र बिरादरी के सदस्यों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य महाप्रबंधक (उर्जा प्रबंधन विभाग) राकेश जोशी और महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) एस. के. अग्रवाल सहित ऊर्जा प्रबंधन विभाग, अग्निशमन सेवा विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

प्रारंभ में इस्पात बिरादरी के इन शहीद सदस्यों का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत, वहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अतिरिक्त, भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन सेवा विभाग के चारों सेंटर- मुख्य अग्नि शमन सेवा केन्द्र, राजहरा, कोक ओवन एवं प्लेट मिल में भी आज प्रातः 9.05 मिनट पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


scroll to top