PM Modi IN Durg : ‘महादेव को भी नहीं छोड़ा, कुछ तो है तभी बौखला गए हैं सीएम, पीएम मोदी ने यूं बोला भूपेश बघेल पर हमला…..PM ने नारा लगवाया – अऊ नही सहिबो,बदल के रहिबो… 80 करोड़ गरीबो को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन……..

IMG_20231104_163105.jpg

दुर्ग 4 नवंबर 2023 (राकेश कुमार दुबे) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में चुनावी रैली को संबोधित किया पीएम मोदी ने ईडी के दावे पर सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि इन लोगों ने महादेव को भी नहीं छोड़ा। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया है और बीजेपी ही संभालेगी। प्रधानमंत्री भाजपा उम्मीदवारो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरा शराब घोटाला चावल घोटाला और महादेव एप घोटाले का भी जिक्र किया

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के ईडी के दावे पर सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया। उन्होंने कहा यहां के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को यह बताना चाहिए कि इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। पैसा पकड़े जाने के बाद सीएम बौखला गए हैं। मैंने सुना है कि नेता लोग दबी जुबान से बोल रहे हैं हम भी देख लेंगे। पीएम ने कहा कि मैंगालियों से नहीं डरता हूं मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई जरूर करूंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं। मैं अपने छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों को कहना चाहता हूं कि ये मोदी है, गालियों से डरता नहीं है । जिन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा है, उन पर कार्रवाई जरूर होगी। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब कह रहा है कि अब बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे।

पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर 9500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कहा कि केंद्र सरकार 80 करोड़ गरीब परिवार को मुफ्त राशन योजना का फायदा अगले 5 साल तक बढ़ाएगी। चुनावी रैली में पहुंचे मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर 9500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने कहा- चहेतों को नौकरी देने के लिए यहां PSC घोटाला हुआ। कांग्रेस ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। दुबई में बैठे सट्टेबाजों के करोड़ो रुपए जब ED ने पकड़े तो यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिर क्यों बौखला गए ? इन घोटालेबाजों के साथ उनके क्या संबंध हैं?

PM ने कहा- आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं- 30 टका कक्का, आपका काम पक्का । कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। इस सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो ।

तीस टका कक्का, आपका काम पक्का

मोदी बोले- आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं- 30 टका कक्का, आपका काम पक्का । कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। इस सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो ।

कांग्रेस ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा

PM ने कहा- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। 2 दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है। लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है।

पैसा पकड़े जाने के बाद आखिर CM क्यों बौखलाए मोदी बोले- मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के….तक जा रहे हैं। यहां की सरकार और मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। आखिर ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं?

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कोरोना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने उस समय पीएम गरीब कल्याण योजना शुरु की, जिससे आपको आज भी फ्री में चावल और चने मिल रहे हैं। ये योजना दिसंबर में खत्म हो रही है, लेकिन हम इसे अगले 5 सालों के लिए और बढ़ा रहे हैं। हमने वन नेशन वन कार्ड लाए, अब आप दुनिया के किसी भी कोने में भूखे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द रहता है कि ओबीसी प्रधानमंत्री कैसे बन गया। मोदी को गाली देने की वजह से पूरे समाज को गाली देते हैं। पूरे ओबीसी समाज को चोर बोल दिया।

कोर्ट ने सजा ठोक दी और सजा माफ नहीं की बस जेल जाने की अवधि बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया है,वही संवारेगी. रवि शंकर स्टेडियम में आयोजित आमसभा में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवाले ,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, राजनांदगांव संसद संतोष पांडेय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के अलावा भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी भिलाई और दुर्ग के जिला अध्यक्ष, सभी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के उम्मीदवार मंचासीन थे इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया


scroll to top