पीएम मोदी कल वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे पुनर्विकसित भिलाई स्टेशन का उद्घाटन
00 अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया पुनर्विकास
00 बनाया गया आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और सुरक्षित

भिलाई नगर 21 मई 2025:- अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के भिलाई ( भिलाई-3 ) स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्तरीय बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को सुबह 9.30 बजे इसका उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। भारतीय रेलवे द्वारा इस योजना के तहत रायपुर मंडल के तीन स्टेशनों उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया है, जोकि यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर आधारित है ।

भिलाई का अमृत भारत स्टेशन योजनाओं में कार्य सर्वप्रथम पूर्ण हो चुका हैं। इस स्टेशन की सुंदरता, स्वच्छता और यात्री सेवाओं का उच्चतम स्तर सुनिश्चित किया गया है। साथ ही पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और बनावट से पुनर्विकसित किया गया है, जिससे इनकी स्थिरता और साज-सज्जा में वृद्धि हुई है। पुनर्विकास कार्य दीर्घकालिक विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किये गए हैं जिससे रेल सेवाओं में वृद्धि के साथ यात्रियों की यात्रा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।


उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के बुनियादी ढांचे को न सिर्फ मजबूत किया जा रहा है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और आर्थिक वृद्धि में भी सहायक सिद्ध हो रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बना भिलाई स्टेशन रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के साथ साथ स्टेशन की व्यापक भव्यता को दर्शा रहा हैं। पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने में भी सक्षम साबित हो रहा है।


अमृत भारत योजना के तहत भिलाई स्टेशन में प्रवेश व निकास द्वार, 15 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क, सौंदर्यपूर्ण मुख्य प्रवेशद्वार, उच्चतम प्रकाश और सार्वजनिक शौचालय सुविधा के साथ परिसंचारी क्षेत्र, परिदृश्य क्षेत्र, पोर्च, रेल इंजन की यात्रा मॉडल, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पक्की सतह और प्रकाश के साथ अलग पार्किंग सुविधा, भविष्य के वाणिज्यिक उपयोग के लिए चिन्हित क्षेत्र, सेल्फी पॉइंट, दिव्यांगजन पार्किंग सुविधा और डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ प्रवेश व निकास रैंप, पीली पट्टियों के साथ स्टैटिअर, बुकिंग कॉन्कोर्स डबल लेयर काउंटर के साथ दिव्यांगजनों के लिए भी उपयुक्त, अनारक्षित और आरक्षित टिकटिंग और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन सुविधा, स्टेशन की यात्रा का सचित्र प्रदर्शन जबरदस्त आकर्षण बिखेरने में सफल हो रहा है।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 बिलासपुर छोर की ओर

नवीनीकृत पुरुष प्रतीक्षा कक्ष एयरकंडीशनर और शौचालय सुविधा के साथ, नवीनीकृत महिला प्रतीक्षा कक्ष एयरकंडीशनर और शौचालय सुविधा के साथ, नवीनीकृत मुख्य स्टेशन प्रबंधक कक्ष, दिव्यांगजनों के अनुकूल पानी के नल के साथ वाटर कूलर और वाटर बूथ, अक्षिता बबल, विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए, प्लेटफॉर्म शेल्टर लगभग 96 मीटर लंबा, प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार, प्लेटफार्म के किनारे पर पेवर ब्लॉक, चेकर्ड टाइल और स्पर्शनीय पट्टियां, मृत पेड़ के तने पर बनाई गई भित्ति चित्र, प्लेटफार्म नंबर 2 और 3, प्लेटफार्म नंबर 4 और स्टील प्लांट क्षेत्र की ओर इंटर-प्लेटफ़ॉर्म कनेक्टिविटी के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है।

प्लेटफॉर्म नंबर 1 दुर्ग छोर की ओर
नया बुकिंग कार्यालय जिसमें कर्मचारियों के लिए शौचालय की सुविधा भी शामिल है। एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) स्टॉल, दिव्यांगजन शौचालय, नवीनीकृत शौचालय सेट पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग, दिव्यांगजनों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के साथ अंतर-प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी के लिए मार्ग, प्लेटफॉर्म शेल्टर लगभग 40 मीटर लंबा, प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार, जिसमें पेवर ब्लॉक, चेकर्ड टाइल और प्लेटफॉर्म के किनारे पर स्पर्शनीय पट्टियां हैं। वाटर कूलर और वाटर बूथ, प्लेटफॉर्म के किनारे पर पेवर ब्लॉक, चेकर्ड टाइल्स और टैक्टाइल स्ट्रिप्स के साथ बेहतर प्लेटफॉर्म सतह बनाया गया है।