भिलाई नगर 20 अप्रैल 2023 : पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक रखेचा एवं निरीक्षक ममता अली शर्मा के मार्गदर्शन में निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थ मादक द्रव्य गांजा विक्री कर नशा का व्यापार करने वाले व्यक्ति के विरूध्द कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ था
जिसके परिपालन में नशा मुक्त करने हेतु पृथक से टीम तैयार किया गया कि पूर्व में अवैध गांजा बिक्री करने वालो पर निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान पेट्रालिंग टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा तिरंगा चौक के पास रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर के बाहर एक सफेद कपड़े के थैला में गांजा रखकर अवैध लाभ अर्जित करने बिक्री कर रहा है जो पूर्व में भी गांजा बिक्री करते हुये पकड़ा गया है।
मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया, मुखबीर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति एक सफेद झोला अंदर गांजा रख दे रहा था, नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार ठाकुर पिता स्व पंचम ठाकुर 50 साल साकिन तिरंगा चौक स्टेशन मरोदा का रहने वाला बताया, गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर सफेद झोला से 06 पैकेट प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ मादक द्रव्य गांजा मिला
जिसका वजन करीबन 09 किलोग्राम कीमती 54000 रू एवं गांजा बिक्री रकम 850 रू मिला है, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई ममता अली शर्मा, सउनि सुरेन्द्र तारम, प्रआर० सूरज पाण्डेय, राजेश देवांगन आरक्षक किशन साहू, रवि बिसाई, अजित यादव, लक्ष्मीनारायण, संजय निर्मलकर, चंदन भास्कर, विकास शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।