पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने ACCU के प्रधान आरक्षक शगीर अहमद, आरक्षक अजय गहलोत को NDPS प्रकरण एवं जामुल थाना का आरक्षक तरूण देशलहरे को महिला प्रार्थी के साथ मारपीट के आरोप में किया सस्पेंड… आरक्षक तरुण देशलहरे के खिलाफ जामुल  थाने में दर्ज हुआ FIR

IMG_20250311_171749.jpg

भिलाई नगर 11 मार्च 2025:- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने ACCU में तैनात प्रधान आरक्षक 1777 शगीर अहमद व आरक्षक 119 अजय गहलोत को NDPS मामले में प्रथम दृश्य गंभीर कदाचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य एवं जामुल थाने में तैनात आरक्षक तरुण दशलहरे क्रमांक 551 को प्रार्थीया के साथ  अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया उपरोक्त कृत्य के खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जामुल थाना में ही आरक्षक के खिलाफ  बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

प्रधान आरक्षक 1777 शगीर अहमद खांन एवं आरक्षक 119 अजय गहलोत तैनाती एसीसीयू, जिला-दुर्ग के द्वारा एनडीपीएस के प्रकरण में प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य के लिए  11.03.2025 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है।

निलंबन अवधि में प्रधान आरक्षक 1777 शगीर अहमद खान एवं आरक्षक 119 अजय गहलोत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

आरक्षक क्रमांक 551 तरूण देशलहरे तैनाती थाना जामुल के द्वारा  08.03.2025 को प्रार्थियों/आवेदिका पायल पिता बलदाउ उम्र 32 वर्ष निवासी उमरपोटी थाना उतई के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की घटना कारित की गई। प्रार्थियों/आवेदिका की रिपोर्ट पर आरक्षक के विरूद्ध थाना जामुल में अपराध क्रमांक-117/2025 धारा 296, 115 (2), 351 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरक्षक 551 तरूण देशलहरे, तैनाती थाना जामुल को उक्त कृत्य के लिए दिनांक 10.03.2025 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है।

आरक्षक क्रमांक 551 तरूण देशलहरे को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


scroll to top