भिलाई नगर 10 अक्टूबर 2022:! सिविक सेंटर स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई क्लब में शनिवार की देर रात को एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी। पुलिस को जानकारी मिली कि क्लब में देर रात तक लोगों को शराब परोसा जा रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो क्लब के बाहर कई गाड़ियां खड़ी मिली। पुलिस के अनुसार रात्रि 12:00 बजे के करीब भिलाई क्लब में पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जब दबिश दी गई उस समय 10 से अधिक भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी जाम -झलकाते मिले पुलिस कप्तान ने सभी अधिकारियों को जमकर लताड़ा इस दौरान एक अधिकारी इतने नशे में था कि वह सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहा थे.. भिलाई क्लब में पुलिस कप्तान के नेतृत्व में की गई पूरी कार्यवाही दुर्ग पुलिस के FACE BOOK सोशल मीडिया में LIVE प्रसारण किया गया ,8 अक्टूबर शनिवार की रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भिलाई क्लब के बाहर खरी कुछ कारों को देखकर टीम के साथ भिलाई क्लब में जा घुसे और अंदर का नजारा देखकर सकते में आ गए
इसके बाद एसपी व पुलिस के अन्य अधिकारी क्लब में गए तो वहां पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कई अधिकारी रात में शराब पीते मिले। एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने अधिकारियों से सख्त लहजे में पूछा कि इतनी रात तक क्लब में शराब कैसे पिलाई जा रही है ? जो लोग शराब पी रहे हैं, वे नशे में रात में जाएंगे और किसी को अपनी गाड़ी से उड़ा देते हैं तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर मिले सभी बीएसपी के अफसरों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की।
बता दें कि सिविक सेंटर स्थित भिलाई क्लब में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी स्तर लोग सदस्य हैं। वे वहां पर जाकर पार्टी करते हैं और शराब पीते हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां पर देर रात तक शराब परोसी जा रही है। इस पर शनिवार की रात को पु एक बजे एसपी डा. अभिषेक पल्लव व व अन्य अधिकारी वहां पहुंचे। क्लब के बाहर कई गाड़ियां खड़ी थी। पुलिस जब अंदर गई तो वहां पर लोग की शराब पीते मिले। कारण पूछने पर क्लब के एक कर्मचारी ने पार्टी होने का बहाना बनाते हुए माफी मांगनी शुरू कर दी।
इसके बाद एसपी ने सभी को जमकर फटकार लगाई और सभी अधिकारियों को क्लब के बाहर लेकर निकले। कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो भी बनाया गया था।जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उस वीडियो में बीएसपी का एक अफसर इतना नशे में दिखा कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। वह लड़खड़ा कर गिरने लगा तो पुलिस अधिकारी ने ने उसे संभाला।
शनिवार की रात को भिलाई क्लब में जाकर जांच की गई थी। वहां पर निर्धारित समय के बाद भी शराब पिलाई जा रही थी। वहां शराब पीते मिले लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
–डा. अभिषेक पल्लव, एसपी दुर्ग