भिलाई नगर 21 अक्टूबर 2022:! प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी परिसर भिलाई में आयोजित किया गया। प्रथम वाहिनी के सेनानी आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आज प्रातः 9:00 बजे किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विगत 1 वर्षों में पूरे देश में शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के 264 वीर शहीदों के नामों का वाचन दुर्ग- रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा द्वारा किया गया तथा उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि परेड का नेतृत्व . कंपनी कमांडर दिनेश कुमार ने किया इस परेड में प्रथम 7 वी वाहिनी के जवान सम्मिलित हुए।
श्रद्धांजलि परेड के समापन के उपरांत सभी अतिथियों के द्वारा वीर शहीदों की स्मृति में बने स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उसके उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा शहीदों के परिजनों से भेंट मुलाकात की गई तथा उनका कुशलक्षेम व उनकी समस्याओं के विषय में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार वालों का सम्मान किया। इस मौके पर दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने बलिदानियों के स्वजनों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
शहीद दिवस समारोह में सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, प्रथम वाहिनी के सेनानी आशुतोष सिंह, दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान डा.अभिषेक पल्लव, बालोद के पुलिस कप्तान जितेंद्र यादव ,7 वी वाहिनी के सेनानी जे.आर.ठाकुर, 14 वाहिनी के सेनानी डी.आर.आंचला, 21वीं वाहिनी के सेनानी डी.एस.मरावी एसटीएफ के सेनानी विजय पांडेय, बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक, AC सबा अंजुम, सहित जिला पुलिस बल छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारीगण इस मौके पर उपस्थित थे