पुलिस डायरी ब्रेकिंग:- टेलीग्राम पर प्रोडक्ट रेटिंग के नाम पर महिला हुई ठगी की शिकार…..
00 पहले बोनस दिया फिर 2 लाख से अधिक की रकम करा लिया ट्रांसफर….
00 शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने किया 420 का मामला दर्ज…. ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के नाम पर पेंशनर से 3 लाख की ठगी… सड़क दुर्घटना ट्रक ट्रेलर चालक की मौत

IMG-20240109-WA0292.jpg

भिलाई नगर 9 जनवरी 2024। आए दिन अलग अलग माध्यम से ठगी की खबरे सुनने के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। ठगी करने वाले भी अलग अलग पैंतरे अपना कर लोगों को उल्लु बना रहे हैं। इसी कड़ी में भिलाई नगर थाना क्षेत्र में सेक्टर – 5 निवासी एक महिला टेलीग्राम पर प्रोडक्ट रेटिंग के नाम पर ठगी का शिकार हो गई।

पहले तो शातिर ने रेटिंग पर बोनस देकर महिला को फंसाया और इसके बाद अलग अलग बार में दो लाख से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करा ली। महिला को जब इसका रिटर्न नहीं मिला तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार क्वा नंबर 19 बी, सड़क एसपीए सेक्टर 5 निवासी मंजू प्रदीप को अनोखे तरीके से ठगा गया है। 5 नवंबर 2023 को रात करीब 11 बजे उसका मोबाइल नं 7974367408 पर 6033437729 मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि पार्ट टाइम जॉब करें जिसमें 10000 रुपए जमा करने पर 12000 रुपए रेटिंग प्रोडक्ट का मिलेगा। इसमें रुचि लेने पर कॉलर द्वारा 900 रुपए महिला के खते में जमा किया गया। महिला को एचडीएफसी बैंक स्मृति नगर शाखा से 900 रुपये जमा होने का मैसेज मोबाइल पर आया। इसके बाद 10000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर करने पर 12 हजार रुपए रिटर्न मिला।


महिला अब प्रोडक्ट रेटिंग के जाल में फंस गई। रविवार को उनके पास मैसेज आया कि आज 30000 जमा करने पर 10000 रुपए कमीशन मिलेगा और जो प्रोडक्ट का रेटिंग करेंगे उसका अलग पैसा मिलेगा। इसके बाद महिला ने 30000 रुपए, 56052 रुपए इंडसइंड बैंक के खाता क्रमांक 159875932308 में जमा किया। इसके बाद दो बार 50-50 हजार रुपए ICICI बैंक के खाता क्रमांक 432505000202 एवं 028405501106 जमा किया। इसके बाद टेलीग्राम पर लिंक भेज कर 40094 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद इनके खाते में कोई रकम नहीं बची। तब जाकर महिला को शक हुआ कि उसके साथ ठगी की गई। इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कर बताया कि उनसे 226146 रुपए उनके अकाउंट में जमा करावाकर ऑनलाइन फ्रॉड किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर खाता नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के नाम पर पेंशनर से 3 लाख की ठगी
00 ओटीपी बताते ही तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट से निकल गए रुपए
00 तालपुरी निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने शुरू की जांच


डिजीटल युग में ऑनलाइन सुविधाएं जितना लोगों के लिए फायदेमंद हैं उतना ही नुकसान दायक भी बन रहा है। जानकारी के अभाव में पढ़े लिखे लोग भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। यह बात फिर एक बार साबित हो गई है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में एक पेंशनर से लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी कर ली गई। ओटीपी बताने के बाद तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट से रुपए निकल गए। जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।


भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 609 गुलमोहर तालपुरी ए- ब्लाक भिलाई निवासी विनोद बिहारी प्रसाद ( 63 वर्ष ) बीएसएनएल में ईडी के पद से रिटायर हुए। उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 6 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर 9424102344 पर मोबाईल नं. 8415822023 से 09.30 बजे काल आया। कॉलर ने कहा कि मैं ट्रेजरी से बात कर रहा हूं। जनवरी में नया कानून आया है जिससे आपकी पेंशन बंद कर दी जायेगी। पेंशन चालू रखने के लिए लाईफ सर्टिफिकेट को फिर से जमा करना पडेगा।


इसके बाद उसने ओटीपी बताने को कहा। पेंशनर होने के कारण झांसे में आ गया और उसने ओटीपी बता दिए। इसके बाद उनके पीएनबी के बैंक खाते से 99000 रुपये, युनियन बैंक आफ इंडीया के खाते 99000 रुपए एवं बैंक आफ इंडिया के खाता खाते से 99000 रुपए कुल 297000 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद पोर्टिंग के लिए भी एक मैसेज आया लेकिन विनोद बिहारी को लगा यह भी ठगी का मामला हो सकता है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनियंत्रित होकर होर्डिंग पोल को ठोकर मार बाउंड्री वॉल से जा भिड़ी ट्रक ट्रेलर
00 जामुल क्षेत्र में नंदिनी रोड की घटना में ड्राइवर की मौत
जामुल क्षेत्र में नंदिनी रोड देशी शराब भट्टी के समीप आज सुबह अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर होर्डिंग पोल को ठोकर मारते हुए सड़क से लगी बाउंड्री वॉल तोड़ता हुआ जा घुसा । इस हादसे में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। दुर्घटना में ट्रक ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।


ट्रक ड्राइवर की पहचान अरविंद मनहर पिता खेतराम मनहर ( 35 वर्ष ) निवासी सिंघपाली, सारंगढ़ के रूप में हुई है। वह भिलाई में रहकर ट्रक ट्रेलर चलाने का काम करता था। दुर्घटना के समय वह सुबह ट्रेलर लेकर जामुल से नंदिनी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना हो गई।


जामुल पुलिस ने बताया कि नंदिनी रोड पर देशी शराब भट्टी जामुल के पास आज सुबह 8:30 के करीब अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 सी ने 7041 होर्डिंग पोल को ठोकर मार दी। इसके बाद ट्रेलर सड़क से लगी बाउंड्री वॉल को तोड़ता हुआ जा घुसा। इस दुर्घटना में ट्रक ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई। उसके शव को पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया।


scroll to top