पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा  द्वारा किया गया….सिटी सर्विलांस सिस्टम रूम बलौदा बाजार का किया गया निरीक्षण….

IMG-20250313-WA1132.jpg

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर  अमरेश मिश्रा  द्वारा किया गया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा भ्रमण
सिटी सर्विलांस सिस्टम रूम बलौदा बाजार का किया गया निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक द्वारा लिया गया, जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों की ली बैठक थाना कार्यवाही, बेसिक पुलिसिंग तथा अपराधों व शिकायतों के निराकरण तथा संवेदनशील पुलिसिंग को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

बलौदाबाजार-भाटापारा  13 मार्च 2025:- स्थित पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का शुभारंभ आज पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर  अमरेश मिश्रा  द्वारा किया गया। शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारी गण, रक्षित निरीक्षक उपस्थित थे।

पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप से पेट्रोल एवं डीजल 24×7 शुद्धता पूर्वक वर्ष के 365 दिन उपलब्ध होंगे। पेट्रोल पंप प्रारम्भ करने हेतु पुलिस मुख्यालय के कल्याण निधि से 55 लाख रुपए लोन के रूप में प्राप्त हुए थे

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज  अमरेश मिश्रा  आज  13.03.2025 को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत बलौदाबाजार पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा सिटी सर्विलांस सिस्टम रूम बलौदाबाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सिटी सर्विलांस रूम में सीसीटीवी कैमरों की बेहतर निगरानी प्रणाली एवं संपूर्ण व्यवस्था की सराहना किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई तथा होली पर्व की तैयारियों एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। कानून व्यवस्था को लेकर उचित आकलन तथा त्वरित निराकरण को लेकर पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार संवेदनशील व सतर्क बने रहने हेतु निर्देश दिए गए।

उनके द्वारा पुलिस की छवि को मजबूत करने हेतु और अधिक सार्थक प्रयास करने पर बल दिया गया। साथ ही लंबित अपराध, अनसुलझे प्रकरण एवं एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध का अविलंब निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि जब कोई फरियादी या शिकायतकर्ता थाना आए तो उस शिकायत पर क्विक रिएक्शन कर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें तथा प्रस्तुत शिकायत को किसी भी प्रकार से नजर अंदाज ना करें। इसके साथ ही न्यायालय नोटिस, जवाबदावा, जमानत याचिका आदि पर विशेष ध्यान दें एवं माननीय न्यायालय में प्रस्तुत प्रकरण में नियत समय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।


scroll to top