कलेक्टर निलेश क्षीरसागर तथा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन परसदा में बलवा ड्रिल अभ्यास का आयोजन
⚜️ कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति निर्मित होने या हिंसक प्रदर्शनों के दौरान जिले के प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया ड्रिल अभ्यास
⚜️ बलवा ड्रिल अभ्यास में वरिष्ठ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व पुलिस विभाग के अधिकारीयों सहित 150 से अधिक जवान हुए सम्मिलित
⚜️ अश्रु गैस, लाठी व केन पार्टी, वाटर कैनन व फायरिंग की सभी टीमो व तकनीकों का किया गया प्रयोग
⚜️ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं किया गया पूरे बलवा ड्रिल अभ्यास का बारीकी से निरीक्षण।
⚜️ जिला बल के अलावा नगर सेना व 20वी वाहनी महासमुंद के जवान तथा मेडिकल टीम भी हुए बलवा ड्रिल अभ्यास में शामिल।

IMG_20221128_203509.jpg

महासमुंद 28 नवंबर 2022:! कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद निलेश क्षीरसागर तथा पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज पुलिस लाइन परसदा में बलवा ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। जिला महासमुन्द में कानून व व्यवस्था की अप्रिय स्थिति निर्मित होने या हिंसक प्रदर्शनों के दौरान किस प्रकार से प्रदर्शन व भीड़ को नियंत्रित किया जाए तथा किस प्रकार से कार्यवाहीयों का इस्तेमाल किया जाए तथा ऐसी प्रत्येक स्थितियों के दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की क्या-क्या भूमिका होनी चाहिए? इसकी सिखलाई व अभ्यास हेतु 28. नवंबर के प्रातः 10 बजे पुलिस लाइन परसदा में बलवा ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया।

बलवा ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में पुलिस की टीम के ही सदस्य सादी वर्दी में बलवा पार्टी के सदस्य बने तथा पुलिस टीम के द्वारा विधिवत पूरी बैरिकेडिंग लगाकर बलवाइयों को रोकने का प्रयास किया गया तथा प्रदर्शनकारियों के अनियंत्रित होने की स्थिति में किस प्रकार से अश्रु गैस, लाठी पार्टी, केन पार्टी, फायरिंग पार्टी तथा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जाता है इसकी पूरी सिखलाई दी गई। इस दौरान अश्रु गैस के गोले भी छोड़े गए तथा वाटर कैनन भी चलाया गया।

उक्त पूरी बलवा ड्रिल कार्यवाही का कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं उपस्थित होकर पूरी बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा पूरा अभ्यास ड्रिल समाप्त हो जाने के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी फोर्स को डिब्रीफ करते हुए अभ्यास के दौरान तथा वास्तविक परिस्थितियों में बलवा प्रदर्शन का सामना करने के दौरान आने वाली चुनौतियां और उनका सामना करने की तकनीकों को लेकर निर्देश दिया गया जिलाधीश द्वारा भी कानून व्यवस्था की स्थितियों के दौरान अधिकारियों को संयम से कार्य करने की हिदायत दी गई।

उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद निलेश क्षीरसागर तथा पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट दुर्गेश वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी गण व तहसीलदार तथा पुलिस विभाग की ओर से जिले के समस्त उप पुलिस अधीक्षक तथा निरीक्षक स्तर के सभी अधिकारियों सहित अभ्यास में मेडिकल टीम व प्रशासन के सभी अधिकारी जिला बल, नगर सेना तथा 20वी वाहिनी के कुल 150 से भी अधिक जवान उपस्थित रहे।


scroll to top