नक्सल गतिविधियों में संलग्न दो व्यक्तियों को ₹6 लाख नगद 11 पासबुक के साथ पुलिस ने धर दबोचा……..प्लाटून नम्बर 10 कमाण्डर मल्लेश द्वारा रकम अपने पहचान वालों के खाते में अलग-अलग जमा करने हेतु दिये थे कुल 8.00, 1.86 लाख लाख अलग-अलग बैक के 04 खाते में जमा कर 6.00 लाख रकम बाद में जमा करने आने वापस लेकर जा रहे थे…..

IMG-20230526-WA0960.jpg

बीजापुर 26 मई 2023 : बस्तर संभाग के में चेकिंग के दौरान बीजापुर पुलिस ने एमसीपी के दौरान 2000-2000 के 6.00 लाख रूपये नगद एवं विभिन्न बैंको के 11 पासबुक बरामद नम्बर 10 कमाण्डर मल्लेश द्वारा रकम अपने पहचान वालों के खाते में अलग-अलग जमा करने हेतु दिये थे कुल 8.00, 1.86 लाख लाख अलग-अलग बैक के 04 खाते में जमा कर 6.00 लाख रकम बाद में जमा करने आने वापस लेकर जा रहे थे

कब्जे से 6.00 लाख रकम, 11 विभिन्न बैंक के पासबुक, शासन विरोधी पाम्पलेट एवं पर्चा बरामद थाना बीजापुर एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही


क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान श्री सुदीप सरकार के हमराह थाना बीजापुर एवं डीआरजी का बल महादेव घाट में एमसीपी डयूटी पर तैनात थे । डयूटी में चेकिंग के दौरान भूरे रंग के होण्डा साईन मोटर सायकल में बीजापुर की ओर से आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर वाहन मोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे ,

जिन्हे हमराह बल द्वारा रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. गजेन्द्र माड़वी पिता मंगलू 23 वर्ष निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा एवं 2. लक्ष्मण कुंजाम पिता जोगा निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा का होना बताये । गजेन्द्र माड़वी वाहन के पीछे बैठकर काले रंग का बैग लटकाया हुआ था

जिसे खोलकर चेक कराने बोले जाने पर बैग में 2000-2000 के 03 बंण्डल प्रत्येक बंडल में 2-2 लाख कुल 6.0 लाख, 11 नग विभिन्न बैंको के पासबुक और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पाम्पलेट एवं पर्चा मिला । बरामद रकम के सबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया । गजेन्द्र माड़वी से बरामद रकम के सबंध में बारिकी से पूछताछ पर रकम प्लाटून नम्बर 10 के कमाण्डर मल्लेश द्वारा 2000 के नोट बंद होने से 8.00 लाख रकम देकर अपने पहचान वालों के अलग-अलग खाते में जमा करने हेतु दिया गया था

जिसे जमा करने आज बीजापुर आये थे जिसे लक्ष्मण कुंजाम के खाते मे पीएनबी बैंक में 50000/- यूनियन बैंक में 48000/- एवं मेरे खाते एसबीआई में 38000/- एवं सेंट्रल बैंक में 50000/- कुल 1.86 लाख रूपये जमा करना बताया । बाकी रकम अलग- अलग दिवस को जमा करने आने व शेष रकम लेकर रेखापल्ली की ओर जा रहे थे बताया ।

घटना स्थल से भूरे रंग का होण्डा साईन CG-18 M/1764, शासन विरोधी पाम्पलेट एवं पर्चा, 2000-2000 के 03 बंडल 6.00 लाख रूपये नगद राशि, विभिन्न बैंको के 11 पासबुक बरामद किया गया । उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना बीजापुर में छ0ग0 विशेष जनसुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


scroll to top