नेहरु आर्ट गैलरी में अंगदान महोत्सव पर केन्द्रित पोस्टरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन…..

IMG_20230801_223838.jpg

भिलाई नगर 1 अगस्त 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएलएन चिकित्सालय और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सिविक सेंटर स्थित, नेहरु आर्ट गैलरी में 31 जुलाई,  को अंगदान महोत्सव 2023 पर केन्द्रित पोस्टरों की प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संध्या 5 बजे  सम्पन्न हुआ

कार्यक्रम के अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा विभाग को इस पहल के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि हम आगे भी ऐसे पहल करते रहना है| अंगदान एक पुण्य का काम है और हम सबको इसके लिए आगे आना चाहिए|

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रविंद्रनाथ एम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर समेत वरिष्ट चिकित्सकगण और अन्य मेडिकल स्टाफ व जनसाधारण उपस्थित रहे| 

कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारे छोड़कर किया गया| इसके बाद नेहरु आर्ट गैलरी में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की गयी| मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रविंद्रनाथ एम ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि अंगदान महादान है| हमारे देश में वर्तमान में लाखों लोगों को अंगों की जरूरत है किंतु उसमें से केवल 10% की उपलब्धता ही देश के पास है| इसलिए हम सब को अनुदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना होगा| उन्होंने चिकित्सा विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं प्रदान की|

इसी कड़ी में मुख्य अतिथि के द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी के विजेताओं (विभिन्न विभाग की टीम) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया| साथ ही सहयोगी विभागों, नियमित मेडिकल स्टाफ, अंगदाताओं और उपस्थित सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि समेत उपस्थित सभी जनों ने चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का जायजा लिया|

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता की माता सेक्टर 09 स्थित जेएलएन चिकित्सालय में छत्तीसगढ़ के पहले स्किन बैंक की पहली दाता रहीं हैं। जो कि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पुरे सेल अस्पतालों में की गयी पहली पहल है| साथ ही श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता द्वारा अपनी माता की आँखे भी दान की गई है| इस पहल में बीएसपी चिकित्सा विभाग की ओर से अंगदान की घोषणा सर्वप्रथम डॉक्टर माला ने की। कार्यक्रम में अंगदाता सतीश भटगाकर और एक अंगग्राही श्री परमेश्वर सिक्का भी उपस्थित थे

जिन्होंने अपनी आपबीती सबके समक्ष साझा की| परमेश्वर ने बताया की संयंत्र में कार्य के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें उनका 85 प्रतिशत शरीर आग में जल चूका था| उचित उपचार और स्किन बैंक की उपलब्धता से उन्हें नया जीवन प्राप्त हुआ|

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने अंगदान करने हेतु शपथ ग्रहण किया| तत्पश्चात समस्त अतिथियों द्वारा ऑर्गन डोनेशन पर शॉर्ट फिल्म का अवलोकन किया गया| कार्यक्रम में डॉ प्रमोद बिनायके ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक तथा डॉ जॉली मैथ्यू ने किया। सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय कुमार एवं सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध मेने व उनकी टीम ने कार्यक्रम का संयोजन किया|

इन चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन आम जनता के अवलोकनार्थ, नेहरु आर्ट गैलरी में 31 जुलाई से 08 अगस्त  तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक किया जाएगा।

आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” की तर्ज पर ‘अंगदान महोत्सव-2023’  नामक एक जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया है। वर्ष 2023 में मंत्रालय ने जुलाई को अंगदान माह के रूप में मनाये जाने  तथा प्रत्येक वर्ष 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस के रूप में मनाये जाने की भी घोषणा की है।


scroll to top