भिलाई इस्पात संयंत्र की ‘सुरक्षा 2025’ सेफ्टी सर्कल प्रतियोगिता में पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन की टीम ‘सेफ टेक इनोवेटर’ रही विजेता….

IMG_20250703_000725.jpg


भिलाई इस्पात संयंत्र की ‘सुरक्षा 2025’ सेफ्टी सर्कल प्रतियोगिता में पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन की टीम ‘सेफ टेक इनोवेटर’ रही विजेता

भिलाई नगर 02 जुलाई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के एचआर-लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में 01 जुलाई 2025 को संयंत्र स्तरीय सेफ्टी सर्कल प्रतियोगिता ‘सुरक्षा 2025’ का समापन समारोह आयोजित किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में संयंत्र के विभिन्न विभागों से कुल 81 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री देबदत्त सत्पथी, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे


इस प्रतियोगिता में पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन की टीम ‘सेफ टेक इनोवेटर’ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीँ ब्लास्ट फर्नेस की टीम ‘सुरक्षा सेना’ प्रथम उपविजेता तथा कोक ओवन की टीम ‘शौर्य’ द्वितीय उपविजेता रही। इसके अतिरिक्त एसएमएस-2 की टीम ‘अभिनव’, रिक्लेमेशन शॉप की टीम ‘सवेरा’ तथा एसएमएस-2 की ही टीम ‘कवच’ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री अजय टल्लू द्वारा सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाकर की गई।


कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने अपने संबोधन में सुरक्षा को सभी के सामूहिक दायित्व के रूप में स्वीकार करने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने तथा कार्यस्थल पर उत्तम हाउसकीपिंग बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
अपने उद्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता ने संयंत्र के प्रत्येक विभाग में सेफ्टी सर्कल टीमों के गठन की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे सुरक्षा को संस्था की मूल संस्कृति बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल बताया।

उन्होंने विशेष रूप से पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन, एसएमएस-2 और एसएमएस-1 की टीमों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं)  देबदत्त सत्पथी ने दिया, जिसमें उन्होंने सेफ्टी सर्कल की अवधारणा तथा कर्मचारियों में सुरक्षा-प्रथम मानसिकता को बढ़ावा देने की दिशा में इसके महत्व को रेखांकित किया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रु. 25,000, रु.15,000 ,

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस.के. महतो ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुरक्षा विभाग के श्री अजय गोन, श्री सूरज वर्मा, श्री सुमित कुमार, श्री वेंकटपति राजू, श्री अखिल मिश्रा, श्री अरिजीत रॉय, सेफ्टी वॉरियर्स तथा एचआर-एलएंडडी सेंटर की टीम का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top