साथियों सहित हत्या के प्रयास का आरोपी प्रखर चंद्राकर गिरफ्तार…. सामने आया आनलाइन सट्टा खिलाने और म्यूल अकाउंट से धोखाधड़ी का मामला….. आदतन बदमाश आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में दर्ज है कईं प्रकरण…..

IMG-20250520-WA0884.jpg

साथियों सहित हत्या के प्रयास का आरोपी प्रखर चंद्राकर गिरफ्तार…..
00 सामने आया आनलाइन सट्टा खिलाने और म्यूल अकाउंट से धोखाधड़ी का मामला….
00 आदतन बदमाश आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में दर्ज है कईं प्रकरण….

भिलाई नगर 21 मई  2025:-  साथियों के साथ मिलकर सिर पर सांघातिक चोट पहुँचकर हत्या का प्रयास करने एवं वाहन में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी प्रखर चंद्राकर गिरफ्तार आईडी क्रमांक LOTUS 662 के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलाने एवं म्यूल अकाउंट के माध्यम से धोखाधड़ी करने का मामला भी सामने आयाआरोपी अपने साथी के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर छल से अन्य व्यक्तियों के नाम से म्यूल खाता खुलवाकर खाते को किराये में लेकर अवैध सटटे से प्राप्त रूपये को करता था ट्रांसफर

आरोपी ऑनलाईन गेम के माध्यम से बैटिंग, ताश, लूडो एवं क्रिकेट मैच में भी ऑनलाईन ट्रांजेक्शन लेनदेन कर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ऑनलाईन जुआं खेलता व खिलाता है अवैध रूप से खाते को किराये पर लेकर अवैध रूप से लेनदेन पेमेंट रिसीव कर ट्रांजेक्शन, म्यूल खाता मैं करता था ट्रांसफर

आरोपी प्रखंड चंद्राकर आदतन अपराधी एवं भिलाई नगर का गुंडा बदमाश है आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल महिंद्रा थार वाहन आला जरब,एवं सट्टा में इस्तेमाल 02 मोबाइल कीमती लगभग 1400000 जप्त

18 मई को प्रार्थी सौरभ वर्मा थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दरम्यानी रात्री आयुश, सिद्धार्थ एवं रोहित के सांथ सिध्दार्थ का बर्थडे होने से पार्टी करने होटल अमित पार्क गये थे । पार्टी करने के बाद जब घर जाने लगे तो अमित पार्क होटल के पीछे 3 लड़के मिले जो बिना कारण गाली गुप्तार करते हुए अपने पास रखे एक गठीला मोटा बांस का डंडा निकालकर आयुष के सिर चेहरे में मारे जिससे गंभीर चोट आई है और जाते वक्त एक ने अपना नाम प्रखर चंद्राकर होना बताया और फरार हो गया । थाना सुपेला में अपराध क. 581/2025 धारा 296,115 (2).351(2),324 (2),109 (1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

20 मई को हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी प्रखर चंद्राकर  25 साल निवासी भिलाई नगर को घड़ी चौक सुपेला के पास से हिरासत में लिया गया । आरोपी से पूछताछ कर विधिवत मोबाइल का अवलोकन करने पर पता चला कि आरोपी प्रखर चंद्राकर लोटस एप्प के माध्यम से आई डी क्रमांक LOTUS 662 का संचालन कर अपने अन्य साथी पुलकीत चंद्राकर के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा खेलाने का कम करता है प्रखर चंद्राकर षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर छल से अन्य व्यक्तियों के नाम से म्यूल खाता खुलवाकर खाते को किराये में लेकर अवैध सटटे से प्राप्त रूपये का ट्रांसफर करता है एवं ऑनलाईन बेटिंग लोटस एप्प के माध्यम से सट्टे का संचालन करता है। ऑनलाईन गेम के माध्यम से बैटिंग, ताश, लूडो एवं क्रिकेट मैच में भी ऑनलाईन ट्रांजेक्शन लेनदेन कर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ऑनलाईन जुआं खेलता

व खिलाता है उसके मोबाइल वाट्स अप को चेक करने पर अवैध रूप से खाते को किराये पर लेकर अवैध रूप से लेनदेन पेमेंट रिसीव कर ट्रांजेक्शन, म्यूल खाता कर्नाटका बैंक के खाता में ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट तथा अपने अन्य साथी पुलकीत के साथ आडियो विडियो रिकॉडिंग प्रखर चंद्राकर के मोबाइल में मिला है, जिससे वह अवैध धन लाभ अर्जन कर करता है । लोटस एप्प के माध्यम से आई डी स्वजै 662 का इस्तेमाल कर अन्य साथी पुलकीत चंद्राकर के साथ मिलकर अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर खाता खुलवाकर खाते को किराये में लेकर अवैध सटटे से प्राप्त रूपये का ट्रांसफर करता है। जिसमें विगत 04-05 दिनों में लगभग 60,000 00 रूपये रकम लेनदेन का हिसाब मोबाइल में रखा है आरोपी द्वारा रूपये पैसे का लेनदेन म्यूल खाता के माध्यम से लिया जाता है

ऑनलाईन सटटे की अवैध कमाई से दो मोबाइल एक पल्सर बाईक एवं एक थार कार क्रमांक सीजी 07 सी.क्यू 0015 को अपने दोस्त के नाम से खरीदा है एवं अपने बैंक खाते तथा परिजनों के खातों मे अवैध धन को जमा किया है। आरोपी प्रखर चंद्राकर, पुलकीत चंद्राकर द्वारा षडयंत्र पूर्वक छल से म्यूल बैंक खाते को किराये में लेकर ऑनलाईन लोटस गेमिंग एप्प की अवैध लेनदेन की रकम प्राप्त कर धोखाधड़ी कर सटटा खेलना पाये जाने से थाना सुपेला में पृथक से अपराध 594/2025 धारा 318 (4) 61 (2) बीएनएस 07 छ०ग० जुआ प्रति० अधि० कायम कर आरोपीगण को गिरफ्‌तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपी प्रखर चंद्राकर आदतन अपराधी है । थाना भिलाई नगर का गुंडा बदमाश है जिसके विरुद्ध थानों में मारपीट लूट हत्या का प्रयास सहित गंभीर मामले पंक्तिबद्ध है इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उनि, दीपक चौहान आरक्षक सुर्या, एवं आर. दुर्गेश का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी -प्रखर चंद्राकर  25 साल भिलाई नगर जिला दुर्ग


scroll to top