यूनियन विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त प्रमोद कुमार मिश्रा को किया गया निष्कासित….

IMG-20230109-WA0261.jpg


भिलाई नगर 03 फरवरी 2023 :! श्रमिक सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह चन्देल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों व उच्च प्रबंधन के संज्ञान में लाने यह विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि श्री प्रमोद कुमार मिश्र को उनके श्रमिक व यूनियन विरोधी क्रिया कलापों के लिए 03/08/2022 को यूनियन के विधान का पूर्ण रूप से पालन करते हुए भिलाई श्रमिक सभा से निष्कासित कर दिया गया है व इसकी सूचना दूरभाष से एच एम एस के प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दे दी गई है

तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के आई आर विभाग द्वारा उच्च प्रबन्धन को भी सूचित कर दिया गया है श्री चन्देल ने बताया कि प्रमोद मिश्रा के मनमानी रवैया पर यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने कई बार कड़ा एतराज जताया था जिससे दुबारा महासचिव बनने की इच्छा पूरी होती नही दिख रही थी तब प्रमोद कुमार मिश्र ने गुपचुप व अनुचित तरीके से फार्म E तैयार कर पंजीयन हेतु माननीय पंजीयक महोदय ,व्यवसायिक संघ रायपुर के पास प्रस्तूत कर दिया जिसकी जानकारी होने पर श्री एच एस मिश्रा जी के नेतृत्व में भिलाई श्रमिक सभा के पदाधिकारियों ने लिखित आपत्ति दर्ज कर उक्त फार्म E को अवैध बताते हुए निरस्त करने की मांग की। यह श्री प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा 2017 से किये गए सभी गलतियों से बड़ी व घोर अनुशासन हीनता का अक्षम्य कृत्य था इसलिए यूनियन की सामान्य सभा व कार्यकारणी की बैठक कर श्री प्रमोद कुमार मिश्र के साथ साथ श्री हरिराम यादव श्री वी के सिंह श्री साज़िद खान व श्री देव सिंग चौहान को कारण बताओ नोटिस दिया गया

निर्धारित समय सीमा तक जवाब न आने पर पुनः कारण बताओ नोटिस जारी किया गया व दिए गए समय सीमा की समाप्ति तक जवाब न आने पर श्री प्रमोद कुमार मिश्र को भिलाई श्रमिक सभा से निष्कासित कर दिया गया । जबकि श्री हरिराम यादव व अन्य तीन पदाधिकारियों पर अनुशासन हीनता की कार्यवाही लम्बित है यूनियन से निष्कासित किये जाने के बाद प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा स्वयं को महासचिव व हरिराम यादव को अध्यक्ष बताते हुए फर्जी लेटर पैड द्वारा विज्ञप्ति व ज्ञापन देना अवैधानिक है भिलाई के श्रमिकों को बता दें कि पूर्व में इनके द्वारा E0 परीक्षा के लिए वाद दायर करने के लिए प्रतेयक कर्मियों से 1000 रुपये लिया गया अब E0 परीक्षा का दूसरी बार प्रबंधन द्वारा तैयारी की जा रही है

हऔर इनके पुराने वाद का कुछ पता ही नही इनके किसी भी कृत्य के लिए भिलाई श्रमिक सभा एच एम एस जिम्मेदार नही होगा श्री प्रमोद मिश्र के फर्जीवाड़े के कारण श्री एच एस मिश्रा के नेतृत्व में यूनियन का विधि विधान से चुनाव करवा कर हमने भी फार्म E पंजीयक व्यवसायिक संघ रायपुर के पास पेश किया जिस पर पंजीयक ने दोनों फार्म E औद्योगिक न्यायालय को भेज दिया ।


scroll to top