अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा की भिलाई में चल रही है तैयारी… जीवन आनंद फाउंडेशन को मिला 25 अप्रैल से 1 मई की कथा तारीख…. इस्पात नगरी भिलाई में दूसरी बार पंडित मिश्रा का आगमन

IMG_20230311_123836.jpg

भिलाई नगर 11मार्च 2023 : अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा की तैयारी इस्पात नगरी भिलाई में शुरू हो गई है। जीवन आनंद फाउंडेशन द्वारा इस शिवमहापुराण की कथा का आयोजन किया जाना है। कथा आयोजित करने के लिए फांउडेशन के विनोद सिंह ने आचार्य पं. मिश्रा से मुलाकात की गई है। इस दौरान भिलाई में कथा के लिए 25 अप्रैल से 1 मई तक की तिथि तय की गई है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी दूसरी दफा इस्पात नगरी भिलाई आगमन हो रहा है इसके पूर्व बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 के परिसर में उनका आगमन हुआ था राजधानी रायपुर में भी उनका पूर्व में आगमन हो चुका हैइस्पात नगरी भिलाई में कथा को लेकर अभी स्थल का चयन नहीं हुआ है शीघ्र ही स्थल का भी चयन कर लिया जाएगा

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा श्रवण करने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है। हजारों भक्तजन पंडाल में ही सात दिन तक रुकते हैं और कथा श्रवण करते हैं। पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह की जरूरत पड़ती है। इस हिसाब से मिलाई में शिवमहापुराण की कथा स्थल के लिए जीवन आनंद फाउंडेशन द्वारा प्रशासन से बातचीत चल रही है।

कथा स्थल पर पहुंचने का विशेष महत्व

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सिहोर वाले प प्रदीप मिश्रा को शिवमहापुराण कथा में न केवल स्थानीय बल्कि आसपास जिले के लोग पहुंचते हैं। कथा स्थल का विशेष महत्व शिवमहापुराण कथा में बताया गया है। इसलिए जितने दिन की कथा होती है उतने दिन स्थल कैलाशधान के रूप में कथा स्थल पूजा जाता है। जिसकी वजह से भक्तजन इस पावन धरा की रज को प्रणाम करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचते हैं।

इस्पात नगरी भिलाई में दूसरी बार कथा

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सिहोर वाले पं. मिश्रा की शिवमहापुराण कथा बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण सेक्टर 7 के मैदान में दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी। मां कामाक्षा महिला मंडल द्वारा यह कथा पहली बार आयोजित की गई थी। तब भिलाई, दुर्ग व आसपास के लोगों के बीच भगवान शिव की महिमा इतनी अधिक नहीं पहुंच पाई थी जितनी आज है।

तैयारी कुबेर भंडारी की मिलाई की पावनधरा पर कुबेर भंडारी का आगमन गमन हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सिहोर वाले प. प्रदीप मिश्रा जी ने शिवमहापुराण कथा की तिथि प्रदान कर दी है। कथा स्थल चयन दो-तीन दिन के भीतर कर लिया जाएगा।

स्थल चयन जल्द ही

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा श्रवण करने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है। हजारों भक्तजन पंडाल में ही सात दिन तक रूकते हैं और कथा श्रवण करते हैं। पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह की जरूरत पड़ती है। इस हिसाब से भिलाई में शिवमहापुराण की कथा स्थल के लिए जीवन आनंद फाउंडेशन द्वारा प्रशासन से बातचीत चल रही है।

विनोद सिंह आयोजक जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई


scroll to top