भिलाई नगर 29 अप्रैल 2024:- प्रेरणा शिक्षक संघ शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई द्वारा लायनेस क्लब को व्हील चेअर प्रदान की गई प्रेरणा शिक्षक संघ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षक द्वारा जनकल्याण के लिए बनाया गया एक संघ है!
संघ द्वारा महिलाओ और बच्चो के शारीरिक मानसिक आर्थिक और संवेगात्मक विकास के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है आपने उद्देश की पूर्ती के लिये संघ ने आज लायनेस क्लब को व्हील चेअर प्रदान की जिसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दियाजायेगा इस कार्यक्रम मे प्रेरणा शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ अर्चना झा संरक्षक डॉ ज दुर्गा प्रसाद राव एवं प्रेरणा शिक्षक संघ समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे साथ ही लायनेस क्लब के मीरा शर्मा शालिनी सोनी उर्मिला और सुषमा दुबे उपस्थित रहे . .
इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष डॉ अर्चना झा ने कहा की प्रेरणा शिक्षक संघ प्रत्येक वर्ष गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांगो को ट्रायसायकल भेट करते है और समय समय पर महिलाओ के आर्थिक विकास के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण का भी आयोजन करता है लायनेस की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि लखोटियाने कहा कि प्रेरणा शिक्षक संघ के प्रयास बहुत ही सराहनीय है
व्हीलचेयर हम एक धरोहर के रूप मे अपने साथ रख रहे है जिसे एक जरुरतमंद व्यक्ति को प्रदान करेंगे और आशा करते है की संघ हमे इसी तरह का सहयोग आने वाले समय मे भी प्रदान करेगा आभार व्यक्त करते हुए संघ के संरक्षक डॉक्टर जी दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि निशक्त जनों की सेवा नारायण की सेवा करने जितना पवित्र है हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देते रहना चाहिए।