सावन तीज महोत्सव में नृत्य, डांस, नाटक की प्रस्तुति… श्री मातृशक्ति महिला मंडल हुडको का भव्य आयोजन..

IMG_20230719_130354.jpg

भिलाई नगर 19 जुलाई 2023 :- सावन तीज श्री- श्री मातृशक्ति महिला मंडल हुडको ने सावन तीज का आयोजन संपन्न हुआ धूमधाम से मनाया गया। सावनतीज़ प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती हंसा शुक्ला प्राचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदीनगर हुडको भिलाई विशेष अतिथि Women’s world beauty pardor एवं छत्तीसगढ़ आमा समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोज खत्री जी की अध्यक्षता में प्रोग्राम बहुत ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।

सभी ग्रुप ‘ने बहुत ही अच्छे सावन गीत’ के नृत्य प्रस्तुत किये, कविताएँ व स्वच्छता एक मिशन नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया।” अठरह वर्ष की डांस ने तो खूब धूम मचाई। साक्षात् शिव-पार्वती के रूप में भंगिया पीसते हुए साथियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। तीज क्वीन 2023-24 श्रीमती रेनू पांडे, खर अप

श्रीमती कीर्ति पाठक, श्रीमती रश्मि अगदकर को दिया गया

बेस्ट, डवेलरी श्रीमती वंदना शुक्ला, बेस्ट हेयर स्टाइल

श्रीमती अर्चना गुप्ता, बेस्ट केटवॉक श्रीमती प्रतिभा दीक्षित

को दिया गया। सभी अतिथियों का सम्मान मोमेंटो व पौंधे और सभी सदस्यों को गिफ्ट व सुहागी सामग्री देकर सम्मान किया 1,

“श्रीमती सीमा कन्नौजे व श्रीमती नीलम रंजन सिंह ने | बहुत ही अच्छी एंकरिंग करके कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। सभी पदाधिकारी व सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।


scroll to top