राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने राज्यपाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं….
राज्यपाल हरिचंदन को जन्मदिवस पर मिली अनेक शुभकामनाएं….अत्याधुनिक ब्लड सेंटर का शिलान्यास किया राज्यपाल  हरिचंदन ने….. राज्यपाल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजभवन में किया वृक्षारोपण….

IMG-20230803-WA1525.jpg


रायपुर, 3 अगस्त 2023/ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्यपाल के सचिव अमृत खलखों, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं ब्रम्हकुमारी बहनें, परिजनों सहित गणमान्य नागरिकों ने भी राज्यपाल हरिचंदन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।


राज्यपाल को सोशल मिडिया के जरिये बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अरलेकर, केन्द्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा, श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशांे के जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिकों ने भी दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी

राज्यपाल ने अपने जन्म दिवस पर राजभवन में किया वृक्षारोपण राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज 03 अगस्त को अपने जन्म दिवस के अवसर राजभवन में वृक्षारोपण किया। उन्होंने परिसर में आम के पौधे रोपे। राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचदंन ने भी सीताफल के पौधे लगाए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, डीएफओ श्री विश्वेश कुमार मौजूद रहे।

राज्यपाल ने अपने जन्म दिवस पर राजभवन में किया वृक्षारोपण
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज 03 अगस्त को अपने जन्म दिवस के अवसर राजभवन में वृक्षारोपण किया।

उन्होंने परिसर में आम के पौधे रोपे। राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचदंन ने भी सीताफल के पौधे लगाए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, डीएफओ विश्वेश कुमार मौजूद रहे।

अत्याधुनिक ब्लड सेंटर का शिलान्यास किया राज्यपाल हरिचंदन ने
राज्यपाल एवं छत्तीसगढ़ रेडक्राॅस के अध्यक्ष श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर द्वारा सिविल लाइन रायपुर में बनाए जा रहे अत्याधुनिक ब्लड सेंटर का शिलान्यास किया।

इस ब्लड बैंक में अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से जांच कर रक्त का संग्रहण किया जायेगा, ताकि जरूरत मंद मरीजों को सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराया जा सके।


इस अवसर पर राज्यपाल हरिचंदन ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, इस उद्देश्य के साथ भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा सतत् मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है।

इस अत्याधुनिक ब्लड सेंटर के निर्माण से आमजनता को बहुत लाभ होगा। उन्होंने निर्माणाधीन बल्ड सेंटर परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया है।


इस अवसर छत्तीसगढ़ रेडक्राॅस सोसायटी के जनरल सेेक्रेटरी श्री एम. के. राउत, चेयर मेन श्री अशोक अग्रवाल, सचिव डाॅ. आर. पुरोहित, रेडक्राॅस के अन्य सदस्य तथा रक्तदाता उपस्थित थे।


scroll to top