प्रेस क्लब चुनाव ब्रेकिंग :-    न्यू प्रेस क्लब ऑफ़ भिलाई नगर  का चुनाव दिलचस्प रोचक मोड़ पर … अध्यक्ष, महासचिव ,कोषाध्यक्ष,कार्यालय सचिव, सहसचिव के पद पर सीधा मुकाबला. 9 मार्च शनिवार को होगा मतदान…

IMG_20240307_230712.jpg

भिलाई नगर 7 मार्च 2024:- न्यू प्रेस क्लब ऑफ़ भिलाई नगर की नई कार्यकारिणी का चुनाव 9 मार्च शनिवार को न्यू प्रेस क्लब भवन नेहरू भवन रोड सुपेला में संपन्न होगा कार्यकारिणी के 16 पदों के लिए 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं, चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव ,कोषाध्यक्ष ,कार्यालय सचिव ,एवं सहसचिव पद के लिए मुकाबला रोचक होने के आसार हैं ,इन सभी पदों पर सीधा मुकाबला है चुनाव परिणाम क्या होगा यह कहना भी जल्दी बाजी होगा सभी प्रत्याशी बढ़ चढ़  कर  जोर जोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं शनिवार 9 मार्च को सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक मतदान होगा दोपहर 3:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उम्मीदवारों ने मतदाताओं के लिए संकल्प और घोषणा पत्र भी जारी किया है102 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे

न्यू प्रेस क्लब भिलाई नगर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला है अध्यक्ष पद के लिए टी. सूर्या राव का मुकाबला निलेश त्रिपाठी से है वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणी संघर्ष देखने को मिल रहा है वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए जे.एम.ताडी, प्रदीप सान्याल व सुबोध तिवारी के बीच त्रिकोणी कांटे का संघर्ष है।

. उपाध्यक्ष के दो पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है इनमें अनिल गुप्ता, कोमल धनेसर , मोहन राव ,आर.एन. रामाराव, तनवीर अहमद, व यदुनंदन मिश्रा चुनाव मैदान में उतरकर चुनावी माहौल को रंग दे दिए हैं , महासचिव पद पर खिलावन सिंह चौहान और निर्मल साहू के बीच कश्म कश्म भरे माहौल में कांटे की टक्कर दिख रही है चुनाव परिणाम का मतगणना के पूर्व आकलन करना संभव नहीं है,

सचिव के दो पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है भोपाल देवांगन, डीके साहू, पी. मोहन, रत्नाकर अल्वा, सर्वेश सिंह, व शमशीर शिवानी के बीच संघर्ष है सह सचिव के लिए राजकुमार आर्य व संतोष मलिक के बीच सीधा मुकाबला है कोषाध्यक्ष के लिए अनुभूति भाकरे ठाकुर व संतोष मिश्रा के बीच टक्कर है कार्यालय सचिव के लिए प्रशांत सरकार व रमेश भगत के बीच कांटे का संघर्ष देखने को मिल सकता है ।

कार्यकारिणी के 6 पद के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं कार्यकारिणी के लिए अजीत सिंह भाटिया, अनिल पंडा, बहादुर खान, गौकरण निषाद, जयप्रकाश आर्य गुड्डा, रमजान खान, सुनील चौहान एवं सुरेंद्र ठाकुर के बीच चुनावी संघर्ष दिख रहा है.


न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर का चुनाव संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी के रूप में अरविंद सिंह, उमेश निवल, बी.डी निजामी, राजेंद्र सोनबोईर, कमल शर्मा ,अभय जवादे, प्रवीण शर्मा, रमेश गुप्ता, व मिथिलेश ठाकुर  महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे..


scroll to top