पत्रकार वार्ता ब्रेकिंग :- पूर्व सीएम और कांग्रेस नेताओं पर आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा……जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप…

IMG_20250219_121402.jpg

राजनंदगांव 19 फरवरी 2025 :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू को कांग्रेस नेताओं का साथ नहीं मिलने के चलते हार का सामना करना पड़ा। अपनी हार के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गिरीश देवांगन सहित कांग्रेस के नेताओं और डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान पर कांग्रेस के बागी प्रत्याशी का साथ देने और धन-बल से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले से क्षुब्ध होकर उन्होंने कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अधिकृत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 टेडेसरा के प्रत्याशी भागवत साहू ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धन-बल का प्रयोग करते उन्हें हरा दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं ने उनका सहयोग नहीं किया, बल्कि कांग्रेस के बागी अंगेश्वर देशमुख के पक्ष में कांग्रेस के नेताओं ने प्रचार-प्रसार किया, सभाएं की। जिसके चलते कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी होने के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

बने रहेंगे साधारण कार्यकर्ता

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है और कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है, वह साधारण कार्यकर्ता की तरह ही काम करेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने किया षड्यंत्र

भागवत साहू ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इन्हें किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया गया, यहां तक कि शहर सहित ग्रामीण नेता द्वारा चुनाव में जीत न हो सके, उसके लिए षडयंत्रपूर्वक काम किया गया। इस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

साहू समाज सुरक्षित नहीं

साहू समाज के जिला अध्यक्ष भागवत साहू जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से वे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस नेताओं का साथ नहीं मिलने के चलते बीते 17 फरवरी को संपन्न हुए मतदान की गणना में उनकी हार हो गई। ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साहू समाज के 75 प्रतिशत लोग भारतीय जनता पार्टी में है। वहीं महज 25 प्रतिशत ही कांग्रेस में रह गए हैं, लेकिन कांग्रेस में साहू समाज सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि वह यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इस वजह से साहू समाज कांग्रेसमुक्त होने की ओर बढ़ रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य पर आरोप

भागवत साहू ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा प्रत्याशी रहे गिरीश देवांगन के साथ ही डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान द्वारा षडयंत्रपूर्वक साहू समाज के प्रत्याशी को हराने के लिए धन-बल व बाहुबल का भरपूर प्रयोग किया और जिला साहू समाज के अध्यक्ष को बदले की भावना को ध्यान में रखकर बागी प्रत्याशी अंगेश्वर देखमुख को विजयी बनाने में सफल हुए।


scroll to top