पत्रकार वार्ता ब्रेकिंग :- पुरुष अधिकारों के लिए, महिलाओं के लिए बने कानून के दुरुपयोग के विरुद्ध तथा पुरुष आयोग की मांग एवं पुरुषों के स्वास्थ्य व पुरुषों के बढ़ते आत्महत्या गंभीर विषय… -मेन्स राइट्स एसोसिएशन,

IMG_20241214_234048.jpg

भिलाई नगर 15 दिसंबर 2024:- -मेन्स राइट्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने आज भिलाई में पत्रकार वार्ता में बताया कि पुरुष अधिकारों के लिए, महिलाओं के लिए बने कानून के दुरुपयोग के विरुद्ध तथा पुरुष आयोग की मांग एवं पुरुषों के स्वास्थ्य व पुरुषों के बढ़ते आत्महत्या दर के गंभीर विषय, कानून के दुरुपयोग को आवश्यक रूप से दंडनीय बनाने एवं लैंगिक भेदभाव वाले कानून को संसोशन करके जेंडर न्यूट्रल बनाये जाने के कार्य योजना पर निरंतर कार्य करती रही है। संस्था द्वारा प्रत्येक शनिवार को ओल्ड नेहरू नगर पार्क, भिलाई, जिला – दुर्ग, छत्तीसगढ़ में शाम बजे मीटिंग होती है तथा वहां पर प्रताड़ित और पीड़ित लोगों के समस्या का समाधान बताया जाता है। इसके साथ ही संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को शाम बजे ऑनलाइन मीटिंग का भी आयोजन भी किया जाता है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि”जैसा की आप सभी जानते हैं कि, अतुल सुभाष जो बैंग्लोर में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करने वाला एक होनहार इंजीनियर था, जिसने कानून के दुरूपयोग और उसके उत्पीड़कों के द्वारा उसे प्रताड़ित किये जाने के सम्बन्ध में लगभग 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाकर तथा 24 पेज का अपना आत्महत्या पत्र लिखकर आत्महत्या कर लिया।

“अतुल सुभाष ने अपने आत्महत्या पत्र और वीडियो में बताया है कि, किस तरह महिलाओं के लिए बने कानून का दुरुपयोग उसकी पत्नी, सारा, साला और ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा था, उसके विरुद्ध झूठे मुकदमें दाखिल किया जा रहा था, उसे उसके साढ़े चार साल के बच्चे से मिलने भी नहीं दिया जाता अतुल सुभाष और उसके परिवार के विरुद्ध उसकी पत्नी द्वारा 9 प्रकरण दर्ज करवाए गए है “अतुल सुभाष ने अपने आत्महत्या पत्र और वीडियो में यह भी बताया है कि, उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार वाले 3 करोड़ रुपयों की मांग करते इस विषय में अतुल सुभाष ने प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश को जानकारी दिया कि, ये लोग रुपयों के लिए मुझे और मेरे परिवार को फर्जी केस करके प्रताड़ित कर रहें है मेरे द्वारा मेनटेंस का रूपया लेकर, मेरे ही रुपयों को दुरूपयोग मेरे विरुद्ध इस्तेमाल किया जा रहा है”-

“अतुल सुभाष ने अपने आत्महत्या पत्र और वीडियो में यह आरोप लगाते हुए बताया है कि, 21 मार्च 2024 को प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, जौनपुर, उतर प्रदेश के केबिन में जज ने उन्हें प्रकरण में समझौता करने करने के

लिए कहा, तब अतुल सुभाष ने उन्हें कहा कि, मैम ये लोग पहले 01 करोड़ की मांग कर रहे थे लेकिन आपके द्वारा अंतरिम भरण पोषण के आदेश देने के बाद ये लोग 3 करोड़ की मांग कर रहें है इस पर जज ने उन्हें कहा कि, फिर होंगे तुम्हारे पास 3 करोड़, इसलिए मांग रहें है इस पर अतुल सुभाष ने जज से कहा कि, मैम, आप पेटिशन देखिये, इनलोगे ने कैसे इलज़ाम लगाए है मेरे और मेरी फैमिली पर कितने सारे केसेस ढाले है मुझे मेरे बच्चे से नहीं मिलने दे रहे ये खुद घर छोड़ के गयी है मुझे और मेरी फैमिली को हराश कर रही है मुझे बैंगलोर से जौनपुर आना पड़ता है इस पर जज ने उन्हें कहा

कि, तो क्या हो गया केसेस डाल दिये तो तुम्हारी पढ़ी है इस पर अतुल सुभाष ने जज से कहा कि, मैम आप अगर एनसीआरबी का डाटा देखो लाखो आदमी सुसाइड कमिट कर रहे है फाल्स केसेस वजह से इस पर निकिता सिंघानिया ने अतुल सुभाष से कहा कि, तो तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते इस पर जज हंसती है और मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया को बाहर जाने को कहा फिर इस पर जज ने अतुल सुभाष से कहा कि, ये केरोरा सब झूठे होते है, ऐसा ही होता है तुम अपने और अपनी फैमिली के बारे में सोचो ये केरोस सेटल कर लो हम तुम्हारी हेल्प करेंगे इस पर अतुल सुभाष ने जज से

कड़ा कि, ठीक है मैम, आप सज्जेस्ट करो लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं है इस पर जज ने अतुल सुभाष से कहा कि, हम एडजस्ट करायेंगे, मैं लाख रुपये लूंगी, और मैं समझौता करा दूंगी इसी कोर्ट में सब सेटल हो जायेगा बहुत ही रिज़नेबल अमाऊंट है, इतना पैसा कमाते हो तुम निकिता भी एडजस्ट करेगी नहीं तो जीवन भर तुम और तुम्हारे माँ बाप कोर्ट कचहरी के चक्कर काट ते रहेंगे इस पर अतुल सुभाष ने जज से कहा कि, मैम मेरे पास इतने पैसे नहीं है हमारे पास सारे सबूत है, मेरी पत्नी के प्रतिपरिक्षण में कितने बाते निकल के आयी है आप हमारे केस मेरिट पे सुनो इस पर जज ने अतुल सुभाष से

कहा कि, ठीक है, तुम्हारे केसेस गुण-दोष के आधार पर ही सुनेंगे तुम बाहर जाओ ” 10 अप्रैल को कोर्ट रूम के बाहर अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया मुस्कुराते हुए अतुल सुभाष को कहा कि, अरे अभी तक सुसाइड नहीं किये, मुझे लगा आज तुम्हारे सुसाइड की खबर आएगी, उस दिन जन को सुसाइड करोगे बोले थे तुम इस पर अतुल सुभाष ने सास निशा सिंघानिया से कहा कि, मैं मर गया तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी इस पर निशा सिंघानिया ने हँसते हुए अतुल सुभाष से कहा कि, तब भी चलेगी तुम्हारा बाप देगा पैसे, पति के मरने पे सब पत्नी का होता है, तेरे मरने के बाद तेरे माँ बाप भी जल्दी मरेंगे फिर, उसमें भी बहु का हिस्सा होता है, पूरी ज़िन्दगी तेरा पूरा खानदान कोर्ट के चक्कर काटेंगा -3- “इस तरह से अतुल सुभाष को कानून का दुरुपयोग करके प्रतादित किया गया, जिससे अंततः परेशान होकर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर लिया “अतुल सुभाष के कुछ अंतिम मांगों में से यह मांग थी कि, “इतने सारे सबूत होने के बाद भी अगर कोर्ट, ये जज और मेरे उत्पीड़कों को सजा नहीं देती है तो, मेरी अस्थियों को वहीं कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना” अतुल सुभाष के अंतिम इच्छा के अनुसार उनों

मृत्यु उपरांत न्याय मिले तथा उनकी अस्थियों को गटर में बहाना ना पड़े, इसके लिए संस्था देश में न्यायिक सुधार हो इस दिशा में आदोलन व कार्य करेगी तथा कानून के दुरुपयोग से हताश परेशान व्यक्तियों की हर संभव मदद करेगी हमारे संगठन द्वारा अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाए तथा पत्र एवं शिकायत अभियान का पत्राचार एवं सोसल मिडिया के माध्यम से अभियान चलाया जायेगा तथा कानून के माध्यम से दोषियों को दण्ड मिले इसका भरपूर प्रयास किया जावेगा “स्वर्गीय अतुल सुभाष की आत्मा की शांति के लिए एवं उनके लिए न्याय की मांग के लिए, जन जागरूकता के लिए तथा उनके जैसे प्रताड़ित पुरुषों व उनके परिजनों के लिए संगठन की ओर से रविवार 15 दिसंबर शाम बजे, सिविक सेंटर, भिलाई में कैंडल मार्च का आयोजन किया जायेगा, “पत्रकार वार्ता में प्रमोद कुमार, राजेश सिंह ठाकुर, सतीश कुमार चंद्राकर,धर्मेंद्र चौधरी, निमेष अग्रवाल,  रुपेश साहू, मनोहर दास, सुशील देवा, पुरुषोत्तम साहू, विनय अग्रवाल, केशव राजपूत विजय साहू हितेश दाराव, आलोक ठाकुर,  विकास , अभिषेक शर्मा, अतुल शर्मा,  उपस्थित थे।


scroll to top