पत्रकार वार्ता ब्रेकिंग :- खुर्शीपार के सरकारी राशन दुकानों में भारी अनियमितता….
00 भाजपा पार्षदों ने लगाया विधायक का खुला संरक्षण का आरोप…..
00 दुकान संचालक कांग्रेस पार्षदों को नियम के तहत बर्खास्त करने की मांग….

IMG_20230719_173813.jpg

भिलाई नगर 19 जुलाई 2023। खुर्सीपार क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों के स्टाक में भारी अनियमितता पाये जाने के बाद आज भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पूर्व सभापति, पार्षद श्यामसुंदर राव के नेतृत्व में पार्षद दल ने ज्ञापन सौंपकर उक्त दुकानों का आबंटन निरस्त किये जाने सहित संचालक- प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पार्षद दल ने निर्वाचित पार्षद द्वारा उक्त दुकानों का संचालन किये जाने को नियम विरूद्ध बताते हुए उनका निर्वाचन शून्य करने की भी मांग की। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए निगम के पूर्व सभापति श्याम सुंदर राव पार्षद पीयूष मिश्रा पूर्व पार्षद जोगिंदर शर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में अपनी बात कही

पूर्व सभापत श्यामसुंदर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी शिकायत पर कलेक्टर द्वारा गत दिवस जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों को खुर्सीपार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों की जांच के लिए निर्देशित किया गया था। जहां पर टीम द्वारा जांच के दौरान खुर्सीपार क्षेत्र की दुकान आईडी क्रमांक 431004211 एवं 431004213 में मौजूद स्टाक एवं ऑनलाइन दर्ज स्टाक में भारी अंतर पाया गया।

अधिकारियों की उपस्थिति में जांच के दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त दुकाने विगत 3-4 माह से नियमित रूप से नहीं खुल रही हैं, जिसकी वजह से हितग्राही अन्य जगहों से राशन लेने के लिए मजबूर हैं। इन दुकानों में अनियमितता इस कदर है कि एक दुकान में अन्यत्र जगह से लाया गया राशन रखा गया था जो कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्रदाय राशन से भिन्न था, वहीं दूसरी दुकान पूर्ण रूप से खाली मिली।

श्री राव ने बताया कि यहां पर यह तथ्य भी महत्वपूर्ण है कि इन दोनों दुकानों क्रमशः दुकान क्रमांक 431004211 जो कि बोल बम महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है जिसकी अध्यक्ष डी सुजाता, जो कि स्वयं वार्ड क्रमांक 50 की निर्वाचित पार्षद हैं। वहीं दूसरी दुकान क्रमांक 431004213 जो कि उजाला महिला स्व सहायता समूह, जिसकी अध्यक्ष वार्ड 49 की निर्वाचित पार्षद एम लक्ष्मी हैं।

नगर निगम अधिनियम 1956 के तहत यह स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी नगरीय निकाय क्षेत्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधि किसी भी ऐसी शासकीय कार्य को नहीं कर सकता जिससे उसका आर्थिक हित हो। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि उक्त दुकानों का आबंटन निरस्त किया जाये एवं संचालक- प्रबंधक पर अपराध दर्ज किया जाये। नियम विरूद्ध शासकीय राशन दुकानों का संचालन कर रहे पार्षदों का निर्वाचन भी शून्य किया जाये।

पार्षद दल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई विधायक के करीबियों द्वारा गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी की जा रही है। विधायक के संरक्षण में यह कालाबाजारी का कार्य पूरे शहर में फल फूल रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से पीयूष मिश्रा, जोगिंदर शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


scroll to top