भिलाईनगर 2 अक्टूबर 2023 :- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आज विश्व की स्थिति ऐसी है कि एक दूसरे को मारने-काटने पर उतारू हैं। सनातन यदि जीवित नहीं रहे तो विश्व में मानवता ही समाप्त हो जाएगी। हम अपनी इच्छाओं के लिए एक दूसरे का दमन कर रहे। परमाणु बम, मिसाइलें, टैंक, जेट फाइटरों से से विश्व में शांति वार्ता नहीं हो सकती। केवल हमारा सतानन धर्म ही शांति का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने काशी, अयोध्या और मथुरा में हमला कर मंदिरों को तहस-नहस कर दिया। वह आगरा में गाड़ी गई। कोर्ट में मामला दायर किया है। पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहां की आज सनातन धर्म पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। सनातन को डेंगू, एचआईवी कहने वाले पद पर बैठे हैं। इसलिए यह संविधान व देश का अपमान है। हमारे देश का संविधान यह कहता है कि धर्म का अपमान नहीं कर सकते। पदों पर बैठे व्यक्ति ऐसा करते हैं तो उन पर चुनाव लड़ने आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए। यह बातें बुधवार सुबह हुई प्रेसवार्ता में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहीं। उन्होंने कहा कि मैं धर्मगुरु हूं। इस नाते मेरा दायित्व समाज को धर्म के प्रति जागरूक करना है। राजनीति करना नहीं। मेरी कथा से 10-20 लोग भी सुधर जाते हैं तो वे घर गर्त में जाने से बच जाते हैं और यही मेरी सफलता है।
श्रीमद भागवत कथा का समापन गुरुवार को होगा। समापन के बाद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज श्रद्धालुओं के साथ सनातनी यात्रा निकालेंगे। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ से पूरे विश्व को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे एकजुट हों। नहीं तो देर सबेर हमारे देश में भी इजराइल जैसी स्थिति हो सकती है। यह यात्रा कथा पंडाल के आसपास रहेगी।
लालच में आकर वोट देते हो तो बाद में सरकार को कोसने का हक नहीं
कथावाचक ने कहा कि वोट देना हर नागरिक का कर्तव्य है। लोग अपने मत को बेचे नहीं। पैसा लेकर या कोई प्रलोभन में आकर वोट देते हैं तो आप खुद ही भष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहे। बाद में कहेंगे कि सरकार भ्रष्ट है तो आप आलोचना के अधिकारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में धर्मातंरण एक बीमारी है, जिसका इलाज तब तक नहीं होगा, जब तक कि सारे सनातनी एक न हो जाएं। उन्होंने कहा कि धर्मातंरण करवाने वाले लोगों को प्रलोभन देकर यह कार्य करवा रहे हैं। लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं।
कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने कहा कि आज सनातन पर चौतरफा हमले हो रहे हैं सनातन को डेंगू एचआईवी करने वाले पद पर बैठे हैं इसलिए संविधान और देश का अपमान है हमारे देश का संविधान यह कहता है की धर्म का अपमान नहीं कर सकते पदों पर बैठे व्यक्ति ऐसा करते हैं तो चुनाव आयोग को उन पर चुनाव लड़ने आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने कहा कि धर्म गुरु के नाते मेरा दायित्व लोगों को जागरूक करना है धर्म राजनीति के सवाल पर देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि मैं धर्मगुरु हूं इस नाते मेरा दायित्व समाज को धर्म के प्रति जागरूक करना है राजनीतिक करना नहीं है मेरी कथा से 10-20 लोग भी सुधर जाते हैं तो उनके घर गर्त में जाने से बच जाती है और यही मेरी सफलता है मेरे सनातनी बच्चों को कोई तकलीफ हो रही हो तो मैं उसे दूर करने का प्रयास करता रहूंगा इस अवसर पर प्रकाश देवांगन, मदन सेन विशेष रूप से उपस्थित थे,