पत्रकार वार्ता ब्रेकिंग:- नगरी सिहावा वनांचल परिक्षेत्र के आदिवासी विकट समस्याओं से ग्रसित… रघु ठाकुर,…लोसपा द्वारा धमतरी में 13 सितंबर से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन…

IMG_20230911_192655.jpg

भिलाई नगर 12 सितंबर 2023 :-:वे हमें सभ्य बनाना चाहते हैं, हम इन्हें इंसान बनाना चाहते हैं छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अंतर्गत आदिवासियों के मूलभूत लंबित मांगों को लेकर पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर ने 11 सितंबर को दुर्ग सर्किट हाउस में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय सिहावा वनांचल परिक्षेत्र के आदिवासी विभिन्न विकट समस्याओं से ग्रसित हैं, इसलिए वनवासी विषम परिस्थितियों के समाधान के लिए धमतरी जिला प्रशासन मुख्यालय के समक्ष 13 सितंबर से त्रिदिवसीय धरना प्रदर्शन लोसपा द्वारा किया जाएगा।

पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए रघु ठाकुर ने कहा कि वनवासियों के मुताबिक वे हमें सभ्य बनाना चाहते हैं, और हम इन्हें इंसान बनाना चाहते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि वनांचल क्षेत्रों में पेयजल, शिक्षा, वनभूमि अधिकार पत्र आबंटन और सुदूर परिक्षेत्रों तक बीमारग्रस्त वनवासियों के  स्वास्थ्य सुरक्षा चलित चिकित्सा वाहन की समुचित व्यवस्था नहीं है। बांधों के पानी को सिंचाई हेतु खेतों तक पहुंचाने नालियों का अभाव है, जो विकास हुआ है, ये मानवता के खिलाफ है, जबकि आदिवासी समाज प्रकृति का रक्षक है। इसलिए वन भूमि पर वर्ष 2005 के पूर्व के काबिज हैं उन्हें वन भूमि का पट्टा दिया जाए। पूर्व में 18 गांव में 13 गांवों को पट्टा दिए परन्तु पांच वन ग्राम आज पर्यन्त अपने हकों से वंचित हैं जिन्हें पट्टा दिया जाना चाहिए। 

वनांचल ग्रामों के इलाकों में तकरीबन 40 प्रतिशत वनवासी अनेकों स्वास्थ्य संबंधी रोगों से पीडि़त हैं, यदि चलित चिकित्सा वाहन इन गांवों में पहुंच जाए तो स्वास्थ्य रोगों से राहत मिलेगी। हाल ही में संपन्न जी-20 बैठक पर प्रकाश डालते हुए रघु ठाकुर ने स्वदेश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते  कहा कि वैश्विक स्तर पर आपसी समझ बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आई.पी.एम. यानी इंडिया, ब्रिटेन और मिडलिस्ट के बीच सड़क बनाने से व्यापार के नए रास्ते बनेंगे तथा व्यापार के संबंध सीधे खाड़ी देशों और यूरोप से जुड़ जाएंगे।

जी-20 के समापन के अवसर पर सभी देशों के प्रतिनिधि राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे    एक अच्छी परंपरा है। जी-20 की अध्यक्षता एक सामान्य प्रक्रिया है। अब नए अध्यक्ष ब्राजील से होंगे। प्रधानमंत्री जी ने जी-20 के माध्यम से वैश्विक स्तर पर देश के लिए क्या हासिल किया कहना कठिन है। भारत और इंडिया की बहस पर कटाक्ष करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हिन्दी में भारत लिखवाया होता तो देश का सम्मान बढ़ता।  विदेश से आने वाले मेहमानों को चांदी के बर्तन में खाना खिलाना राजतांत्रिक परंपरा है। यदि दोना पत्तल में खाना खिलाया होता तो देश का सम्मान बढ़ता और वे लोग गांधी को याद करते कि यह गांधी का देश है।

उपरोक्त पत्रवार्ता में प्रमुख रूप से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एम. चन्द्रशेखर रेड्डी,  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम मनोहर सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा एवं अजय साहू उपस्थित थे।


scroll to top