भिलाई नगर 3 अगस्त 2023 :- लघु उद्योग भारती की महिला इकाई सुपेला भिलाई ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री “सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना’ के अंतर्गत बुधवार, 2 अगस्त 2023 को दुर्ग जिला पंचायत के सभागार में संबंधित योजना जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिला पंचायत के सी.ई.ओ. अश्वनी देवांगन ने किया जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक हरीश सक्सेना, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप नायक जी के साथ ही पी.एम. एफ.एम.ई. के डीआरपी प्रेम आनंद राव एवं लघु उद्योग भारती महिला इकाई सुपेला की अध्यक्षा सरोजिनी पाणिग्रही,
सचिव सविता शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय लक्ष्मी साह, उपाध्यक्ष पुष्पलता कर, हरप्रीत बग्गा, संजू साहू, प्रीति देशमुख, नमिता त्रिपाठी, अंजली पटनायक, पुष्पांजलि पंडा, नमिता साहू, मिनती रथ, गीता राघवन, रुचि शर्मा, भारती देशमुख, अमिता जैन, ममता पासवा लिया । पुष्पा रत्ना एवं सुमन कनोजे ने भाग
बैठक की अध्यक्षता भाषण में श्री देवांगन जी ने बताया जानकारी दी कि जो भी महिला या पुरुष खाद्य से संबंधित व्यवसाय या उद्योग लगाना चाहते हैं तो उन्हें 50000/- से लेकर 1000000 /- तक लोन की सुविधा मिलेगी।
जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र दुर्ग की ओर से बोलते हुए मुख्य महाप्रबंधक सक्सेना ने उद्यमियों से यह आग्रह किया कि इस कार्यक्रम का अवश्य लाभ लें जिसमें उद्योग एवं व्यापार केंद्र समुचित सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है विशेष रूप से उद्यमियों को महिला स्वरोजगार से संबंधित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
लघु उद्योग भारती सुपेला महिला इकाई के अध्यक्ष सरोजनी पाणिग्रही ने लघु उद्योग भारती सुपेला महिला इकाई की ओर से यह आश्वस्त किया कि ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमी इसमें भाग लेकर इस योजना का लाभ लेंगे एवं खाद्य एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्यमों को लगाकर इस योजना को छत्तीसगढ़ प्रांत हेतु सफल बनाएंगे ।